कोडरमा बाजार : बाल कल्याण समिति की बैठक पुरना नगर पंचायत भवन कार्यालय में डीएफडब्लओ मंजू रानी स्वासी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अगस्त माह में समिति के कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि एक सप्ताह के अंदर समिति के लिए आवंटित कार्यालय को चालू कर दिया जायेगा तथा अनाथ बच्चों के नामांकन संबंधित क्षेत्र कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में नामांकन को लेकर पूर्व में डीएसइ को दिये गये आवेदन पर अब तक क्या कार्रवाई हुई है.
इसकी जानकारी के लिए समिति द्वारा डीएसइ से पुन: पत्रचार किया जायेगा.सके अलावा कुछ अनाथ नि:श्क्त बच्चों को पेंशन का लाभ दिलाने, बंगलुरू से लौटे बंगाखलार के बाल मजदूरों के पुनर्वास का निर्णय लिया गया. मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी नरेंद्र सिंह, एलसीओ दिनेश कुमार पाल, समिति अध्यक्ष ममता सिंह, सदस्य मनोज दांगी, सत्येंद्र नारायण सिंह, राजकुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.