29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वट सावित्री पूजा कर अमर सुहाग की कामना

कोडरमा बाजार : वट सावित्री की पूजा सोमवार को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ जिले में संपन्न हुआ. सुहागिन महिलाओं ने 16 शृंगार व नये वस्त्र धारण कर समीप के वट वृक्ष की पूजा अर्चना की और फेरे लेकर अपने पति के दीर्घायु होने और अमर सुहाग की कामना की. कोडरमा थाना परिसर के […]

कोडरमा बाजार : वट सावित्री की पूजा सोमवार को पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ जिले में संपन्न हुआ. सुहागिन महिलाओं ने 16 शृंगार व नये वस्त्र धारण कर समीप के वट वृक्ष की पूजा अर्चना की और फेरे लेकर अपने पति के दीर्घायु होने और अमर सुहाग की कामना की. कोडरमा थाना परिसर के पास स्थित वट वृक्ष के पास शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी समेत सैकड़ों महिलाओं ने पूजा-अर्चना कर मंगलकामना की.

मौके पर मंत्री डाॅ यादव ने राज्य की सभी सुहागिन महिलाओं को वट सावित्री पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पूजा पति-पत्नी के बीच अमर प्रेम, त्याग और समर्पण का प्रतीक है. दाम्पत्य जीवन में दोनों का महत्व अनमोल है. पति-पत्नी आपसी समझ और समन्वय से घर गृहस्थी चलाते हुए बच्चों की परवरिश करते हैं. वट सावित्री पूजा को लेकर झुमरीतिलैया शहर में भी उत्साह दिखा. सुबह में महिलाएं वट वृक्ष के पास पहुंची व पूजा अर्चना की.

मरकच्चो. वट सावित्री का व्रत पूरे क्षेत्र में सोमवार को श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनाया गया. मौके पर सुहागिनों ने हजारों की संख्या में वट वृक्ष की पूजा कर अपने पति के दीर्घायु होने की कामना की. सुहागिन महिलाओं ने इस अवसर पर ब्राह्मणों को दान दिया व वट वृक्ष के नीचे सती सावित्री व सत्यवान की कथा सुनी. मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय समेत प्रखंड के विभिन्न गांव के सुहागिन महिलाओं ने अपने नजदीक के वट वृक्ष के पास पहुंच कर वृक्ष की पूजा की व रक्षा सूत्र बांधा.

शृंगार के सभी सामान को दान कर अपने पति के दीर्घायु होने की कामना की. मरकच्चो दुर्गा मंदिर के पुजारी आचार्य अधीन पांडेय ने बताया कि वट सावित्री व्रत सुहागिन महिलाएं जेष्ठ अमावश्या के दिन अपने पति के दीर्घायु होने के लिए करती हैं. उन्होंने बताया कि सती सावित्री ने अपने पवित्रता के बल पर यमराज के चंगुल से अपने पति सत्यवान को मुक्त कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें