कोडरमा बाजार : थाना क्षेत्र के दिबोर में गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर कोडरमा पुलिस ने पांच बोरा अवैध देसी शराब कार सहित बरामद करते हुए चालक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार कोडरमा थाना प्रभारी रामनारायण ठाकुर को सूचना मिली थी कि झारखंड बिहार सीमा क्षेत्र के दिबोर में एक एंबेसडर कार (बीआर 01एजी-5172) से अवैध शराब बिहार ले जायी जा रही है.
सूचना मिलते ही पुलिस के जवानों के साथ कोडरमा थाना प्रभारी दिबोर पहुंचे. दिबोर से लौटने के क्रम में दिबोर जाने वाली मुख्य कच्ची सड़क कलाली के समीप एक एंबेसडर कार पाये जाने पर पुलिस वहां पहुंची. पुलिस को देखते ही कार चालक मुकेश वर्मा निवासी बख्तियारपुर बिहार भागने लगा.
पुलिस के द्वारा उक्त कार चालक को पकड़ कर पूछताछ की गयी तो बताया कि कार में पांच बोरा अवैध देश शराब का पाउच लदा है, जो बिहार के बख्तियारपुर ले जा रहे थे. थाना प्रभारी ने बताया कि उक्त चालक व अवैध शराब के पाउच को उत्पाद विभाग के सुपुर्द कर दिया गया है, जबकि कार को कोडरमा थाना में जब्त कर रखा गया है.