झुमरीतिलैया : नयी दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस(12876) में सफर कर रहे अंकेश कुमार का कोई पता नहीं चल पा रहा है़ मंगलवार को वह दिल्ली से नीलांचल एक्सप्रेस में सवार होकर कोडरमा के लिए चला था.
रात 2.30 बजे उक्त ट्रेन कोडरमा स्टेशन पहुंची़ जानकारी के अनुसार अंकेश कुमार की बात उसकी मां चंद्रावती देवी से रात 11 बजे तक हुई है़ सुबह जब वह घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसे फोन लगाया, लेकिन फोन स्विच ऑफ था. इस संबंध में परिजन ने जीआरपी थाना प्रभारी शंभु प्रसाद को एक आवेदन दिया है़ थाना प्रभारी ने बताया कि सनहा दर्ज कर उच्च अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है़ युवक बरही थाना क्षेत्र के ग्राम ओरपरता पोस्ट गुड़ियों का रहनेवाला है.