जयनगर : दहेज विरोधी आंदोलन समिति के तत्वावधान में पावर हाउस रथाहीधाम से मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी. रैली में शामिल लोगों ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया. दहेज विरोधी नारे लगाये तथा गांव गांव घर घर घूम कर दहेज प्रथा को समाप्त करने की अपील की.
रैली में संतोष यादव, चंद्रदेव यादव, लक्ष्मण चौधरी, संतोष पांडेय, विनोद यादव, भागीरथ, भुवनेश्वर, राजकुमार, आनंद कुमार, गणेश, अवध पांडेय, रघु, इंद्र यादव, संजय, श्याम, शंकर, प्रवीण, बीरेंद्र, महेश आदि शामिल थे.