सतगावां : थाना क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय बासोडीह परीक्षा केंद्र के बाहर मंगलवार को मची भगदड़ में घायल हुए 45 वर्षीय नित्यानंद कुमार सिंह (पिता स्व. उमा सिंह) निवासी ईटाय की मौत हो गयी. मौत की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार सुबह 11:30 बजे गया-देवघर रोड स्थित मरचोई मोड बासोडीह में सड़क जाम कर दिया. लोगों ने टायर जला कर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का आरोप था कि केंद्र के काफी दूरी पर बैठे नित्यानंद पुलिस की लापरवाही के कारण मौत के शिकार हुए हैं.
Advertisement
अभिभावक की मौत से आक्रोश, जाम
सतगावां : थाना क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय बासोडीह परीक्षा केंद्र के बाहर मंगलवार को मची भगदड़ में घायल हुए 45 वर्षीय नित्यानंद कुमार सिंह (पिता स्व. उमा सिंह) निवासी ईटाय की मौत हो गयी. मौत की सूचना पर आक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार सुबह 11:30 बजे गया-देवघर रोड स्थित मरचोई मोड बासोडीह में सड़क जाम […]
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण आरोपों में घिरे सतगावां थाना के एएसआइ हरिशचंद्र लागुरी को निलंबित करने व परिजनों को न्याय देने की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन पर दोपहर करीब 12:30 बजे सड़क जाम हटा. पदाधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिया है. जानकारी के अनुसार नित्यानंद मंगलवार सुबह बासोडीह विद्यालय में अपनी पुत्री पूजा व प्रीति को मैट्रिक की परीक्षा दिलाने आये थे. बेटियों को परीक्षा केंद्र पहुंचा कर वे केंद्र से कुछ दूरी पर बैठे थे.
इसी क्रम में कुछ शरारती तत्वों ने परीक्षा केंद्र के बाहर हल्ला-गुल्ला मचाना शुरू कर दिया. सूचना पर सतगावां पुलिस वहां पहुंची और लोगों को भगाने का प्रयास किया. इसी क्रम में भागते समय नित्यानंद निर्माणाधीन मकान के पास गिर गये. इससे उनके सिर व आंख के पास गंभीर चोट आयी. पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए कोडरमा रेफर कर दिया गया.
यहां के बाद घायल को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया था. बताया जाता है कि रिम्स में इलाज के दौरान नित्यानंद की मौत हो गयी. बुधवार सुबह जैसे ही यह सूचना गांव में फैली लोग आक्रोशित हो गये और पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर आये. लोगों का आरोप था कि केंद्र के बाहर जब नित्यानंद गिरे तो इसके बावजूद पुलिस ने उनकी पिटाई की. घायल अवस्था में कुछ देर तक उनकी किसी ने सुधि नहीं ली. बाद में ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस सक्रिय हुई और घायल को अस्पताल पहुंचाया.
पदाधिकारियों ने आश्वासन देकर कराया शांत : सड़क जाम की सूचना पर बीडीओ बैद्यनाथ उरांव, डोमचांच अंचल निरीक्षक केके सिंह के अलावा सतगावां थाना प्रभारी सोनी प्रताप सिंह जाम स्थल पर पहुंचे. पदाधिकारियों ने जाम का नेतृत्व कर रहे राजद प्रखंड अध्यक्ष जयशंकर सिंह, विधायक प्रतिनिधि बबलू सिंह, भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष रविशंकर सिंह से बातचीत की. इन लोगों ने मृतक परिवार को उचित मुआवजा व परिवार के सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की.
इस पर बीडीओ ने मृतक की पत्नी को पारिवारिक लाभ, प्रधानमंत्री आवास व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत एक पुत्री को लाभ देने की बात कही. साथ ही साथ आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ आवेदन देने की बात कही. इंस्पेक्टर ने मामले से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराने की बात कही. थाना प्रभारी ने मृतक के परिजनों को बेटी की शादी का खर्च व एक सदस्य को रोजगार देने की बात कही. इस आश्वासन के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.
परिवार पर छाया संकट, मिली आर्थिक मदद : पेशे से मजदूर नित्यानंद की मौत से मृतक परिवार पर संकट छा गया है. मैट्रिक की परीक्षा दे रही दो बेटियों के साथ ही दो बेटों के ऊपर से पिता का साया उठ गया है. ऐसे में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद गांव में मातम है. परिवार की स्थिति को देखते हुए बीडीओ व थाना प्रभारी ने आर्थिक सहायता के रूप में तत्काल परिजनों को 15 हजार रुपये दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement