झुमरीतिलैया : शहर में छत्तीसगढ़ से आये अनिल कुमार और उनके परिजनो द्वारा नट कला के माध्यम से शहरवासियों का खूब मनोरंजन किया जा रहा है. अनिल ने बताया कि वे बचपन से ही इस कला को करते आ रहे है. आज उनके साथ बहन, बहनोई, भांजा, पत्नी सभी मिल कर इस कला का प्रदर्शन करते है.
इस टीम के 10 वर्षीय दीपू कुमार की हैरतअंगेज कला से लोग हैरान है. दीपू से पूछे जाने पर की वह इस तरह के करतब करते हुए डरता नहीं. उसने कहा कि खेल खतरनाक है मगर पापी पेट के खातिर यह सब करना पड़ता है. इस खेल में उसे दिन भर में 500 से 600 रूपये तक की आमदनी होती है.