Advertisement
रेलवे लाइन पर मिला महिला का शव, हत्या की आशंका
जयनगर : धनबाद-गया रेलखंड पर प्रखंड के सरमाटांड़ रेलवे फाटक के निकट डाउन रेल लाइन की पटरी से रविवार की सुबह एक महिला का शव बरामद हुआ. आसपास के लोगों ने महिला की पहचान बरकट्टा थाना अंतर्गत छुतहरी कटिया निवासी शंभु यादव की 30 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रूप में की. परिजनों ने इसकी […]
जयनगर : धनबाद-गया रेलखंड पर प्रखंड के सरमाटांड़ रेलवे फाटक के निकट डाउन रेल लाइन की पटरी से रविवार की सुबह एक महिला का शव बरामद हुआ. आसपास के लोगों ने महिला की पहचान बरकट्टा थाना अंतर्गत छुतहरी कटिया निवासी शंभु यादव की 30 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रूप में की.
परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व रेल पुलिस को दी, मगर पुलिस दोपहर तक सीमा विवाद में उलझी रही. घटनास्थल पर पहले पहुंची जीआरपी ने शव को सरमाटांड़ स्टेशन पर लाकर रख दिया और स्थानीय पुलिस के आने का इंतजार करती रही. दोपहर करीब 12:30 बजे स्थानीय पुलिस सरमाटांड़ स्टेशन पहुंची. फिर दोनों के संयुक्त प्रयास से शव को अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा गया.
इधर, मृतका के पिता तिलोकरी निवासी बनवारी यादव ने जयनगर थाना में एक आवेदन देकर मायके वालों पर अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा गया है कि आठ वर्ष पूर्व उनकी पुत्र की शादी छुतहरी कटिया निवासी शंभु यादव (पिता सोना यादव) के साथ हुई थी. शादी के बाद से अब तक सरिता को बच्चा नहीं हुआ.
इसके कारण ससुराल वाले उसे लगातार ताना दिया करते थे. घटना की रात भी मृतका का अपनी सास के साथ विवाद हुआ. उसके बाद सुबह वह अपने घर से निकल गयी. बाद में ग्रामीणों ने सूचना मिली कि उसका शव रेल ट्रैक पर पड़ा है. यादव ने मृतका के ससुर सोना यादव, सास शांति देवी, उमेश यादव (पिता सोना यादव), उमेश यादव की पत्नी, झमन यादव (पिता सोना यादव), लीला देवी (पति झमन यादव) आदि पर मिलकर बेटी की हत्या कर देने का आरोप लगाया है.
उन्होंने यह भी कहा है कि इस षड़यंत्र में मेरा दामाद शंभू यादव व समधी सोना यादव भी शामिल है. घटनास्थल पर जिप सदस्य प्रतिनिधि केदारनाथ यादव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष वीरेंद्र मोदी, मुखिया संघ जिलाध्यक्ष भीम कुमार यादव, माले राज्य कमेटी सदस्य मुन्ना यादव, कमल क्लब अध्यक्ष निशांत रंजन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement