मरकच्चो : प्रखंड के पंचायत भवन सिमरिया में भाकपा माले की प्रखंड स्तरीय बैठक मंगलवार को प्रखंड सचिव एम चंद्रा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में विगत लोकसभा की चुनावी गतिविधियों पर समीक्षात्मक चर्चा करते हुए प्रखंड के सभी पंचायतों के सचिवों द्वारा चुनावी रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी.
वहीं पंचायतों द्वारा दी गयी रिपोर्ट के पश्चात प्रखंड सचिव एम चंद्रा ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव में पूर्व की अपेक्षा इस बार पार्टी को बहुत अधिक मत प्राप्त हुए हैं. जनता का विश्वास व आस्था पार्टी के प्रति बढ़ी है.
जनता के पक्ष में उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए पार्टी अपने संघर्ष को जारी रखेगी. क्षेत्र में बढ़ते आपराधिक गतिविधि व प्रशासन की अक्षमता को लेकर भी चर्चा हुई तथा निर्णय लिया गया कि विभिन्न घटनाओं के विरुद्ध भाकपा माले चरणबद्ध आंदोलन चलायेगी.
आगामी 7 जून 2014 को प्राथमिक विद्यालय चोपनाडीह के परिसर में शहीद नंदलाल यादव सभागार में 24 घंटे का पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा. सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बगोदर विधायक विनोद सिंह मौजूद रहेगे. उदघाटन राजकुमार यादव करेंगे. बैठक में अशोक यादव, सरयू यादव, काली यादव, विजय दास, धानेश्वर दास, गणोश यादव, राजू यादव, बालेश्वर सिंह, कैलाश पासवान, मकसूद आलम, राजकुमार ठाकुर के अलावा दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.