21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवीपुर नवलशाही मुख्य मार्ग की स्थिति जर्जर

मरकच्चो : आरइओ विभाग द्वारा वर्षों पूर्व बने प्रखंड के देवीपुर से नवलशाही मुख्य मार्ग की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. देवीपुर के ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उक्त पथ का निर्माण नवलशाही से नावाडीह तक राजा कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया गया था. […]

मरकच्चो : आरइओ विभाग द्वारा वर्षों पूर्व बने प्रखंड के देवीपुर से नवलशाही मुख्य मार्ग की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. इसे देखने वाला कोई नहीं है. देवीपुर के ग्रामीणों का कहना है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत उक्त पथ का निर्माण नवलशाही से नावाडीह तक राजा कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया गया था. लगभग डेढ़ दशक पूर्व बनी इस सड़क की गुणवत्ता निर्माण कार्य के दौरान भी संदेहास्पद थी. जब भी लोगों ने आवाज उठायी तो जांच की बात कही गयी.
गड़बड़ी का खामियाजा आज देवीपुर व नावाडीह के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है. आज इस सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं. देवीपुर व आसपास के गांवों के लोगों को नवलशाही मुख्य बाजार के अलावा जिला मुख्यालय जाने में काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय मुखिया राजीव कुमार पांडेय सहित ग्रामीण हीरा साव, रंजीत कुमार, रामेश्वर सोनार, बसंत स्वर्णकार, अयूब खान, मुस्लिम खान, इसरैल खान आदि बताते हैं कि उक्त पथ लगभग 18 वर्षों से प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेल रहा है.
इस उबड़ खाबड़ पथ से गुजरने के पहले राहगीरों को कई बार सोचना पड़ता है. नवलशाही से देवीपुर तक तीन किलोमीटर सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे छोटे छोटे तालाब का रूप ले लिया है. क्षेत्र की जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार लोग इस मार्ग पर दुर्घटना का शिकार भी हो चुके हैं. उक्त सड़क पर बने पुल पुलिया की हालत भी काफी जर्जर है. सड़क के दोनों छोर नाली में परिवर्तित हो चुके हैं. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों से उक्त जर्जर सड़क का निर्माण नये सिरे से कराने की मांग की है.
पंससों की बैठक 26: मरकच्चो . प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रमुख कार्यालय में 26 जुलाई को 11 बजे से पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आहूत की गयी है. उक्त जानकारी बीडीओ ज्ञानमनी एक्का ने दी. कहा कि बैठक में प्रखंड में चल रहे विभिन्न विकास से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें