कोडरमा बाजार : भंडरवा में गत दिनों असनाबाद झुमरीतिलैया अल्ताफ हुसैन उर्फ गूड्डू(31) की गोली मार कर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने उसके दोस्त कुर्बान को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने हत्या को लेकर दर्ज थाना कांड संख्या के अनुसंधान के दौरान मिली जानकारी के आधार पर भंडरवा निवासी मो कुर्बान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ज्ञात हो कि सात जून को जमीन विवाद में गुड्डू की उस समय गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी, जब वह भंडरवा स्थित जमीन की निगरानी करने के लिए वहीं सो रहा था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने उस समय असनाबाद के पास कुछ देर के लिए रांची-पटना रोड जाम किया था. पुलिस ने मृतक के पिता के बयान पर एक आरोपी मिन्हाज अली (पिता मेहंदी हुसैन) को गिरफ्तार किया था. अब नयी गिरफ्तारी के बाद मामला दूसरा मोड़ लेता नजर आ रहा है.
बताया जाता है कि युवक की हत्या के बाद कुर्बान ने ही बयान दिया था कि गोली मारने आये एक को पहचाना, जबकि दो फरार हो गये. हत्या के बाद वह रोड जाम से लेकर अन्य जगहों पर भी मौजूद रहा. इससे पहले वह अल्ताफ के साथ उक्त जमीन पर साथ में सोने भी गया था. घटना के वक्त वह मौजूद था और मामले को मोड़ने का प्रयास किया. कोडरमा थाना प्रभारी आरके तिवारी ने बताया कि आरोपी कुर्बान को जांच के बाद गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच जारी है.