कोडरमा : ईद का त्योहार शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर रविवार को कोडरमा व तिलैया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में ईद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसको लेकर चौकसी रखने, सभी मस्जिद व ईदगाह के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया.
Advertisement
सभी मस्जिद व ईदगाह के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय
कोडरमा : ईद का त्योहार शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर रविवार को कोडरमा व तिलैया थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में ईद के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसको लेकर चौकसी रखने, सभी मस्जिद व ईदगाह के मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय […]
कोडरमा थाना में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, प्रमुख अनीता कुमारी, थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी व अन्य मौजूद थे. बैठक में पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है. फेसबुक, व्हाट्सएप पर किसी तरह के धर्म संबंधी भड़काऊ मैसेज पर मैसेज करने वालों को चिह्नित कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
वहीं शांति समिति के सदस्यों ने त्योहार के दिन पानी-बिजली की आपूर्ति सही से करने की मांग की. इस अवसर पर झाविमो नेता खालीद खलील, उप प्रमुख बृजनंदन यादव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बैजनाथ यादव, मौलाना सहादत हुसैन, मो मुबारक, मो इलियास, नवीउल्लाह, अजय पांडेय, दिनेश सिंह, राजेश सिंह, विजय सिंह, मनोज यादव, लक्ष्मण साव, सूरज यादव आदि मौजूद थे. इधर, तिलैया थाना परिसर में आयोजित बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, नगर पर्षद अध्यक्ष प्रकाश राम, उपाध्यक्ष संतोष यादव, बीडीओ मिथिलेश चौधरी, सीओ अशोक राम, थाना प्रभारी राजवल्लभ पासवान मौजूद थे. बैठक में ईद पर्व शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. मौजूद लोगों ने कहा कि रमजान का महीना पाक और पवित्र होता है.
इस पाक माह में मुस्लिम समुदाय के लोग अपनी बुराइयों को त्याग कर पूरी पवित्रता व निष्ठा के साथ पर्व को मनाते हैं. ईद का पर्व भाईचारगी का संदेश देता है. ईद शांति पूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मने इसको लेकर एक और बैठक 13 जून दोपहर तीन बजे से प्रशासन और मस्जिद ईदगाह कमेटी के अंजुमन के सदर ओर सेक्रेटरी के साथ करने का निर्णय लिया गया. इस अवसर पर राजद के कार्यकारी जिला अध्यक्ष गुलाम जिलानी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज सहाय पिंकू,
अनवारूल हक, तुलसी मोदी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, पार्षद नीरज कर्ण, बालगोविंद मोदी, अनुराग सिंह, कामेश्वर वर्मा, घनश्याम तुरी, बलराम सिंह, राजू यादव, पार्षद प्रतिनिधि मोहम्मद इशाक, किशोर यादव, मो. मुस्लिम, नईम खान, अशोक वर्णवाल, झाविमो नगर अध्यक्ष अरशद खान, कांग्रेस के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष भागीरथ पासवान, सुरेश यादव, अनूप सरकार, राजेश यादव, नरेश गुप्ता, तुलसी यादव, बसंत सिंह, एसआई हरिनंदन प्रसाद सिंह, आइ हक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement