29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खराब चापानल व राशन कार्ड के मुद्दे पर फटकार

जब राशि मुहैया करायी गयी है, तो चापानल क्यों है खराब : सांसद ग्राम सभा में योजना पारित कर वन भूमि में रह रहे लोगों को आवास मुहैया कराने का निर्देश डोमचंच : प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम ढाब में शुक्रवार को विकास मेला सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य […]

जब राशि मुहैया करायी गयी है, तो चापानल क्यों है खराब : सांसद

ग्राम सभा में योजना पारित कर वन भूमि में रह रहे लोगों को आवास मुहैया कराने का निर्देश
डोमचंच : प्रखंड के सांसद आदर्श ग्राम ढाब में शुक्रवार को विकास मेला सह समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद डॉ रवींद्र राय, शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव, उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक डाॅ एम तमिल वाणन, डीएफओ सूरज कुमार सिंह, प्रमुख सत्यनारायण यादव व अन्य मौजूद थे. मेला के पूर्व जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. मौके पर सांसद डाॅ रवींद्र राय ने ढाब की जनता को हो रही परेशानी और उनके निवारण के लिए ग्रामसभा में योजना पारित कर वन भूमि में रह रहे लोगों को आवास मुहैया कराने का निर्देश दिया.
वहीं पेयजल स्वच्छता विभाग की लचर व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगायी. सांसद ने कहा कि जब टेंडर द्वारा ठेकेदार को राशि मुहैया करायी गयी है, तो चापानल क्यों खराब पड़े हैं. आज इसी पंचायत भवन में रह कर सभी चापानल को ठीक करायें. सांसद ने राशन कार्ड को लेकर आपूर्ति विभाग के ढुलमुल रवैया पर भी नाराजगी जतायी. सांसद ने कहा कि मार्च 2016 तक सभी का राशन कार्ड बनने का लक्ष्य था, लेकिन यह भी काम आप लोगों ने अधूरा रखा है. कैंप लगाकर एक महीने के अंदर जिनका अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है, उनका राशन कार्ड बनायें.
वहीं मंत्री डाॅ नीरा यादव ने शिक्षा विभाग की तरफ से जिला शिक्षा पदाधिकारी के बैठक में नहीं आने पर नाराजगी जतायी और उनकी जगह पर पहुंचे एडीपीओ से पूछा की इस ढाब पंचायत में कितने विद्यालय हैं, कितने शिक्षक हैं, कितने बच्चे हैं. इसका जवाब एडीपीओ द्वारा नहीं दे पाने पर मंत्री ने फटकार लगायी.
इसके अलावा बिजली के गंभीर संकट पर विभाग के अधिकारी से पूछा कि जब किसी ने कनेक्शन लिया ही नहीं, तो उसका बिल कैसे आ रहा है. इसमें जल्द से जल्द सुधार करें. इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने कहा कि इस पंचायत में आज तक डॉक्टर नहीं आते हैं. एएनएम के जरिये ही इलाज किया जाता है. सभी विषयों पर उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह ने ढाब की जनता को आश्वस्त किया कि एक महीने के अंदर जो भी यहां समस्या है, उसे पदाधिकारियों द्वारा दूर किया जायेगा. बैठक के बाद सभी ने मेला में लगे स्टॉल का जायजा लिया.
लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन, चेक आदि का वितरण
विकास मेल का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. सांसद व मंत्री ने उज्ज्वला योजना के तहत 33 लाभुकों के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया. वहीं झारखंड स्टेट लाइवलीवुड प्रमोशन सोसाइटी के द्वारा महिला समूहों के बीच चेक का वितरण किया गया. इसके अलावा वन विभाग की ओर से पांच आंगनबाड़ी केंद्रों को आरओ, दीवार घड़ी, दरी व कुर्सी दिया गया. जनप्रतिनिधियों ने सड़क योजनाओं का शिलान्यास भी किया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त आलोक त्रिवेदी, एएसपी अजय पाल, बीडीओ नारायण राम, सीओ नाजिया अफरोज, भाजपा जिला अध्यक्ष रामचंद्र सिंह, मुखिया सुशीला देवी, दीपक सिंह, राजेश सिंह, रूपक सिंह, अंजली कुमारी, अंशु पांडेय, शिवलाल सिंह, महेंद्र यादव, विकास यादव, भोला पांडेय, विजय दास, कंचन सिंह, भरत नारायण मेहता, सुदेश मोदी, विक्रम सिंह परिमल, मानिकचंद सेठ, अशोक आर्या, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे.
मेला में लगाये गये थे कई स्टॉल
मेला में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाये गये थे. इसमें वन प्रमंडल, विद्युत विभाग, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया मसनोडीह, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, शिक्षा विभाग, कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, गव्य विकास, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन, जिला समाज कल्याण, चाइल्ड लाइन, कृषि सिंगल विंडो सेंटर, मत्स्य विभाग, शांति इंडेन गैस डोमचांच, मुख्यमंत्री आदर्श दाल भात योजना, आस्था महिला मंडल के स्टॉल शामिल थे. स्टॉल के माध्यम से ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गयी.
किसने क्या कहा
विकास को लेकर होना होगा सजग : सांसद
अपने संबोधन में सांसद डाॅ रवींद्र राय ने कहा कि गांव के लोगों को यह लगने लगा है कि हमारे लिए न कोई योजना है और न कोई पदाधिकारी. लोग ऐसा बिल्कुल मत सोंचे. कुछ असामाजिक तत्व आप को बरगलाने का काम करते हैं. प्रधानमंत्री की योजनाओं को आप तक पहुंचाया जा रहा है. शौचालय का उपयोग करें, क्योंकि शौचालय शौचालय नहीं यह घर की इज्जत है. यदि आपको कोई समस्या होती है तो समस्या के समाधान हेतु सभी पदाधिकारी हैं आप सीधे इनसे बात करें. उन्होंने कहा कि बिचौलियों का बाजार अब खत्म हो रहा है. विकास कार्यों को लेकर आम जनता को भी सजग होना होगा.
सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें लोग : डीसी
डीसी भुवनेश प्रताप सिंह ने कहा कि आज का दिन एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि जिले के सारे पदाधिकारी आज एक साथ ढाब में उपस्थित हैं. पंचायत की सारी समस्याओं को दूर करके एक आदर्श गांव बनाने का प्रयास हो रहा है. पूरी कोशिश रहेगी कि प्रधानमंत्री के द्वारा चिह्नित सारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाये. डीसी ने कहा कि आपको सरकार द्वारा गैस चूल्हा व सिलिंडर दिया गया, मगर आपको वह अपने पैसे से भराना होगा. लोग सरकार की सारी योजनाओं का लाभ उठाएं. आय, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कहीं दौड़ने की जरूरत नहीं है.
विकास में आम लोगों की सहभागिता जरूरी : शिक्षा मंत्री
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री डाॅ यादव ने कहा कि आप सभी को सरकार विभिन्न तरह की सुविधाएं दे रही हैं. आप इन सुविधाओं का लाभ उठायें और अगर कोई भी समस्या हो तो ग्रामसभा में रखें. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के तीन से चार साल के कार्यकाल में आप विकास को देख सकते हैं. सरकार सभी कार्य करने का प्रयास कर रही है. इसमें आम लोगों की सहभागिता जरूरी है.
7.86 करोड़ की लागत से बनने वाली तीन सड़कों का शिलान्यास
ढाब में आयोजित कार्यक्रम के दौरान तीन महत्वपूर्ण सड़कों बंगाखलार से करमीकुंड, ढाब से गोरियाडीह और ढाब से जरगा तक पथ निर्माण का शिलान्यास किया. इन तीन सड़कों का निर्माण 7 करोड़ 86 लाख की लागत से किया जाना है. इससे कई गांव पंचायत मुख्यालय से जुडेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें