29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे कोडरमा

समाज कल्याण और विवाह कोष का होगा गठन : रविनंदन झुमरीतिलैया : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय शनिवार को कोडरमा पहुंचे. कोडरमा इकाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य अतिथियों का बागीटांड़ में गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया. स्वागत के बाद नगर भ्रमण करते हुए अतिथियों का कारवां झुमरीतिलैया […]

समाज कल्याण और विवाह कोष का होगा गठन : रविनंदन

झुमरीतिलैया : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि नंदन सहाय शनिवार को कोडरमा पहुंचे. कोडरमा इकाई ने राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अन्य अतिथियों का बागीटांड़ में गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया. स्वागत के बाद नगर भ्रमण करते हुए अतिथियों का कारवां झुमरीतिलैया चित्रगुप्त नगर स्थित चित्रगुप्त मंदिर पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद व संचालन मनोज सहाय पिंकू ने किया.
सबसे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सहाय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्मल कुमार श्रीवास्तव और योगेंद्र नारायण मल्लिक, प्रदेश महामंत्री सुजीत कुमार वर्मा, बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा, माया श्रीवास्तव महिला प्रदेश अध्यक्ष बिहार, आदित्य नारायण अंबष्ट संगठन मंत्री बिहार और अजय सिन्हा युवा उपाध्यक्ष बिहार का कायस्थ समाज के लोगों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया. सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सहाय ने कहाकि 131 वर्ष पहले कायस्थ क्लब के नाम से वर्ष 1857 में इसकी स्थापना की गयी थी, जो अब अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के नाम से जाना जाता है. उन्होंने कहा कि संगठन टूट की कगार पर पहुंच गया था, लेकिन उसे बिहार ने बचाया.
उन्होंने आश्वासन दिया कि संगठन एक बार फिर नयी ऊंचाइयों को छुयेगा. समाज की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि समाज शिक्षित है और शिक्षित लोग सोचता है कि समाज से जुड़ कर फायदा क्या है. अभी समाज सुधार विवाह प्रकोष्ठ के नाम से एक प्रकोष्ठ चल रहा है, जिसे बदलकर समाज कल्याण- विवाह प्रकोष्ठ किया जायेगा. इसके कोष के जरिये निर्धन बच्चियों की शादी और मेधावी छात्रों को स्कॉलरशिप दी जायेगी.
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष निर्मल श्रीवास्तव और योगेंद्र नारायण मल्लिक ने समाज को आगे बढ़ाने की दिशा में नयी कदम उठाने की बात कही. सभा को उमाकांत प्रसाद , निशांत कुमार, गोपाल प्रसाद गुतुल, आनंद वर्मा, विनय कुमार बेलू, ब्रह्मदेव प्रसाद, मनोज सहाय पिंकू आदि ने भी संबोधित किया. सभा के अंत में कायस्थ महासभा के सदस्य अर्जुन प्रसाद सिन्हा के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया. इस अवसर पर आगंतुक सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विपिन कुमार सिन्हा, जिला
प्रवक्ता शैलेश कुमार शोलू, विद्यापति अस्थाना ,सत्यनारायण प्रसाद सिन्हा, नवल किशोर प्रसाद, भिखारी प्रसाद सिन्हा, भारत बख्शी, प्रशांत कुमार सिंह, विनोद कुमार सिन्हा, महेंद्र प्रसाद, संजीव प्रधान, रवि भूषण प्रसाद, नूतन बाला सिन्हा, मनोज कुमार सिन्हा डब्लू, दिलीप सिन्हा, रविंद्र कुमार मोती, ओंकार सिन्हा, जितेंद्र भूषण आदि की भूमिका रही. मौके पर मीता सिन्हा, प्रीति सहाय, प्रीति सिन्हा आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन कार्यकारी जिला अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार अभय ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें