पदाधिकारी व कर्मियों को फटकार लगाते हुए वेतन रोकने की दी चेतावनी
जयनगर : सिविल सर्जन योगेंद्र महतो ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में वर्ष 2017-18 के वित्तीय लेखा-जोखा में कई गड़बड़ी मिली. इस पर सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी समेत अन्य कर्मियों को चेतावनी दी कि कार्य में लापरवाही बरतने पर उनका वेतन रोका जायेगा. साथ ही कार्य में लापरवाही बरतने पर एएनएम की संविदा रद्द करने की कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में स्वास्थ्य कर्मी कार्य करें.
जनता को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखें. सीएस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर सभी स्वास्थ्यकर्मी ड्यूटी पर मौजूद थे. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी आर जेपी सिंह, डाॅ आशीष कुमार, डाॅ मनोज कुमार, डीपीएम समरेश सिंह, जिला कोर्डिनेटर बालमुकुंद यादव, डीडीएम पवन कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ एके मंडल, डाॅ दिवाकर, डाॅ मोना कुमारी, डाॅ सुरेश कुमार राणा, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक शैलेंद्र कुमार तिवारी, रमेश कुमार, प्रदीप कुमार, पुष्पा कुमारी, सविता कुमारी, मोना कुमारी, निलोफा डाडेल, विपिन बिहारी सिन्हा, अरविंद सिंह, भादो पुजहर, रामकृष्ण गिरि, साबिर खान, पुष्पा देवी, विकास कुमार मौजूद थे.
ओपीडी व भवन का किया निरीक्षण: सीएस श्री महतो ने समीक्षा बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर स्थित अस्पताल भवन में ओपीडी का निरीक्षण किया. निरीक्षण में उन्होंने पाया कि शौचालय की स्थिति अच्छी नहीं है, शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं है व गंदगी का अंबार लगा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को उन्होंने निर्देश दिया कि तत्काल इस समस्या का समाधान किया जाये. निरीक्षण के दौरान आवश्यक दवाएं उपलब्ध पायी गयी.