कोडरमा : आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित जिले का एकमात्र स्कूल सेंट क्लेयर्स स्कूल लोकाई का दसवीं बोर्ड का परिणाम शत प्रतिशत रहा है. इस वर्ष दसवीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय के टॉपर छात्र आशुतोष पंकज ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है. डोमचांच के माइका व्यवसायी उमेश चंद्र वर्णवाल के पोते व स्व. पंकज वर्णवाल के पुत्र आशुतोष पंकज ने विद्यालय के अब तक के सारे रिकॉर्ड को तोड़ कर सर्वाधिक अंक प्राप्त करने का गौरव प्राप्त किया है. ज्ञात हो कि इस वर्ष दसवीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यालय से कुल 75 विद्यार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें सभी बच्चों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को शत प्रतिशत परिणाम दिया है.
Advertisement
99% अंक लाकर आशुतोष बना टॉपर
कोडरमा : आईसीएसई बोर्ड द्वारा संचालित जिले का एकमात्र स्कूल सेंट क्लेयर्स स्कूल लोकाई का दसवीं बोर्ड का परिणाम शत प्रतिशत रहा है. इस वर्ष दसवीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय के टॉपर छात्र आशुतोष पंकज ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर शानदार प्रदर्शन किया है. डोमचांच के माइका व्यवसायी उमेश चंद्र वर्णवाल के पोते […]
14 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किया
विद्यालय के 14 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है. इसमें आशुतोष पंकज (99%), अभिलाषा श्रेष्ठ (97%), आयुष (97.2%), रीतिज राणा (96.4%), स्वप्निल (96.4%), आयुष दीप (94.6%), प्रफुल्ल राज (93.6%), हंसिका (93.6%), खुशी सिंह (92%), अर्पित रंजन (91.4%), सलोनी शर्मा (91.4%), ईशा कुमारी (90.8%), विशाल कुमार (93%), व विवेक अग्रवाल (92.6%). इसके अलावा अन्य सभी विद्यार्थियों ने भी काफी बेहतर प्रदर्शन किया है. विद्यालय के टॉपर छात्र आशुतोष पंकज व सेकेंड टॉपर छात्रा अभिलाषा श्रेष्ठ ने सभी विषयों में 90% से अधिक अंक हासिल किये हैं. आशुतोष पंकज व स्वप्निल कुमार ने कंप्यूटर विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त किया है. शानदार सफलता पर प्राचार्या सिस्टर लिसी थॉमस, विद्यालय की अध्यक्षा सिस्टर मर्सी, सचिव सिस्टर केरोलिन, दसवीं की वर्ग शिक्षिका सिस्टर रोशनी, सीनियर टीचर मदन झा, मिस लिलि, मिस्टर विनय, मिस्टर प्रदीप, सिस्टर सीमा, सिस्टर अनुपमा, सिस्टर निर्मला, सिस्टर एनण ग्रेस, सिस्टर लिली आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.
पार्षद मां के बेटे ने बढ़ाया मान
डोमचांच (कोडरमा). आइसीएसइ बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में सेंट क्लेयर्स स्कूल लोकाई, कोडरमा का छात्र आशुतोष पंकज स्टेट टॉपर बना, तो उसके परिजनों में खुशी का माहौल छा गया. पूरे परिवार को प्रभात खबर टीम ने यह जानकारी दी तो उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. डोमचांच स्थित आशुतोष के घर पर मां सरिता वर्णवाल व अन्य ने खुशी जाहिर कहते हुए बताया कि उन्हें इस परिणाम से काफी प्रसन्नता है. आशुतोष की मां सरिता हाल ही में नवगठित नगर पंचायत डोमचांच के चुनाव में वार्ड नंबर छह से पार्षद निर्वाचित हुई है. आशुतोष पंकज के पिता पंकज वर्णवाल का गत वर्ष आकस्मिक निधन हो गया था.
इसके बाद माता व अन्य ने उसे पढ़ाया. मां सरिता वर्णवाल ने बताया कि पंकज ने प्रारंभिक पढ़ाई संत अरविंद एकेडमी डोमचांच कालीमंडा से की. इसके बाद संत क्लेयर्स लोकाई में पढ़ाई की. आशुतोष शुरू से ही मेधावी रहा है. फिलहाल वह आइआइटी इंजीनियरिंग की तैयारी करने कोटा राजस्थान गया है. मोबाइल पर बातचीत में अपनी सफलता का श्रेय पंकज ने मां के साथ ही दादा उमेश चंद्र वर्णवाल, छोटे दादा वीरेंद्र प्रसाद वर्णवाल, चाचा संतोष प्रसाद वर्णवाल व गुरुजनों को दिया.
पंकज को विभिन्न विषयों में मिले अंक : अंग्रेजी में 94, हिंदी में 99, सामाजिक विज्ञान में 99, गणित में 99, विज्ञान में 98, कंप्यूटर में 100 अंक मिले हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement