Advertisement
डिक्की से 1.65 लाख व बैग से लाखों के आभूषण उड़ाये
कोडरमा : जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र में उचक्कों ने पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग वारदात को अंजाम दिया. एक जगह उचक्के आभूषण दुकानदार का आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गये, तो दूसरी जगह उचक्के बाइक की डिक्की से एक लाख 65 हजार नकद निकाल कर फरार हो गये. दोनों ही मामलों […]
कोडरमा : जिले के कोडरमा थाना क्षेत्र में उचक्कों ने पिछले 24 घंटे में दो अलग-अलग वारदात को अंजाम दिया. एक जगह उचक्के आभूषण दुकानदार का आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गये, तो दूसरी जगह उचक्के बाइक की डिक्की से एक लाख 65 हजार नकद निकाल कर फरार हो गये. दोनों ही मामलों को लेकर कोडरमा पुलिस अपने स्तर से जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार पहली घटना थाना क्षेत्र अंतर्गत जयनगर रोड स्थित अनंतडीह पूजा ज्वेलर्स व बर्तन स्टोर के पास हुई. यहां दुकान के मालिक रवि कुमार वर्मा का लाखों रुपये के जेवरात से भरा बैग उचक्के ले भागे. रवि ने घटना के बाद एसपी से मुलाकात कर शिकायत की. आवेदन के अनुसार घटना सुबह 10 बजे की है. दुकान मालिक आजाद मोहल्ला झुमरीतिलैया निवासी के अनुसार वे अपने अनंतडीह स्थित ज्वेलर्स दुकान का ताला खोलने के लिए जेवरात से भरा बैग वहीं ईंट की दीवार पर रखा था. ताला खोलने के बाद बैग को जब लेने के घूमे तो वहां बैग नहीं था.
बगल के दुकानदार से पूछने पर बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार छह लड़के आये और उक्त बैग को लेकर चले गये. पूछने पर बताया कि उन्होंने समझा की बैग उन्हीं लोगों का है. रवि के अनुसार बैग में करीब तीन लाख रुपये का आभूषण था. इधर, देर शाम नइटांड निवासी विनोद कुमार साव अपने साथ हुई घटना को लेकर पुलिस के पास पहुंचे. विनोद के अनुसार वे जेसीबी मशीन की किस्त देने के लिए तिलैया स्थित श्री राम फाइनेंस के लिए निकले थे. उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल के डिक्की में एक लाख 65 हजार रुपये रखा था. वे चाराडीह स्थित पेट्रोल पंप के पास पानी पीने के लिए रुके. इसी दौरान किसी ने डिक्की से पैसे उड़ा लिये. पूरी घटना पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में कैद हो गयी है. सीसीटीवी में एक युवक डिक्की खोल कर कुछ ले जाते दिख रहा है, जबकि एक युवक मोटरसाइकिल पर बैठा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement