माइका के अवैध खनन की सूचना पर डीएफओ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई
Advertisement
गोलगो जंगल में छापा खनन माफिया हुए फरार
माइका के अवैध खनन की सूचना पर डीएफओ के नेतृत्व में हुई कार्रवाई कंप्रेशर लगा ट्रैक्टर व दो मोटरसाइकिल जब्त, चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी डोमचांच : थाना क्षेत्र के गोलगो जंगल में लंबे समय से चल रहे माइका के अवैध खनन पर वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को छापामारी की. […]
कंप्रेशर लगा ट्रैक्टर व दो मोटरसाइकिल जब्त, चार लोगों पर नामजद प्राथमिकी
डोमचांच : थाना क्षेत्र के गोलगो जंगल में लंबे समय से चल रहे माइका के अवैध खनन पर वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार को छापामारी की. छापामारी का नेतृत्व खुद वन प्रमंडल पदाधिकारी सूरज कुमार कर रहे थे. छापामारी अभियान की भनक लगते ही खनन कार्य में लगे माफिया व मजदूर फरार हो गये.
हालांकि, टीम ने मौके पर से कंप्रेशर लगे एक ट्रैक्टर, दो मोटरसाइकिल व 50 किलो ढिबरा जब्त किया है. पूरे मामले को लेकर जहां वन विभाग ने चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. वहीं बरामद मोटरसाइकिल को लेकर डोमचांच थाना पुलिस की ओर से मामला दर्ज किये जाने की तैयारी चल रही है. जानकारी के अनुसार डीएफओ सूरज कुमार को सूचना मिली थी कि गोलगो जंगल में मशीन के जरिये माइका व ढिबरा का खनन हो रहा है. सूचना के आधार पर डीएफओ ने रेंजर पीके गोस्वामी, फॉरेस्टर सुरेश चौधरी, थाना प्रभारी विनोद कुमार, एएसआइ शंभूनाथ मिश्रा के साथ गोलगो जंगल में छापामारी की.
प्रखंड मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर इस जंगली क्षेत्र में लंबे समय से माइका के अवैध खनन की बात सामने आ रही थी. हालांकि, टीम जैसे ही यहां पहुंची खनन कार्य में लगे लोग फरार हो गये. डीएफओ ने बताया कि वन क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर बेहराडीह डोमचांच निवासी बुलाकी मेहता, कारू मेहता, मनोहर मेहता व लुटारी मेहता के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. छापामारी अभियान में अधिकारियों के साथ वनरक्षी रामेश्वर साव, झारखंडी प्रसाद, राजेश शर्मा, अमरेंद्र कुमार व अन्य शामिल थे.
जंगल से काट कर रखी गयी लकड़ी भी जब्त
इधर, टीम जब गोलगो जंगल पहुंची तो यहां काट कर रखी गयी भारी मात्र में लकड़ी का रोला भी बरामद हुआ. वन विभाग की टीम ने मौके पर से 48 पीस लकड़ी का रोला जब्त किया. उक्त लकड़ी लोगों ने काट कर रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement