कोडरमा : फुलवारीशरीफ पटना के स्वर्णाभूषण कारोबारी राजेश कुमार से 1.32 करोड़ रुपये नकदी व 4.5 किलो सोना की लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. बिहार के नालंदा जिले में अपराधियों ने नकदी और सोना को जमीन में गाड़ दिया था. एसआईटी कोडरमा की टीम ने बीती रात नालंदा जिले में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और जमीन में गाड़कर रखी गयी करीब 32 लाख रुपये की नकदी व 3.2 किलो सोना बरामद कर लिया है. इस बरामदगी के साथ ही पुलिस ने मौके पर से एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना को अंजाम देने में व्यवसायी के चालक की भूमिका मुख्य रूप से सामने आई है. पूरे मामले की कोडरमा एसपी शिवानी तिवारी ने पुष्टि की है.
जानकारी के अनुसार कोडरमा थाना क्षेत्र के बागीटांड से पहले घाटी में बीते 14 अप्रैल की रात अपराधियों ने फुलवारीशरीफ के स्वर्ण व्यवसायी से 1.32 करोड़ रुपये नकद व साढ़े चार किलो सोना लूट लिया था. थाना में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार व्यवसायी जब पटना से कोयंबटुर जा रहा थे तो क्रेटा कार (बीआर-1सीवाई-5713) व चालक विवेक कुमार को अपराधियों ने अगवा कर घटना को अंजाम दिया था, पर जब पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी तो इस घटना में अपनों के ही शामिल होने की बात सामने आई. घटना के कुछ दिन बाद ही क्रेटा कार गोविंदपुर नवादा में लावारिस हालत में बरामद हुई थी, जबकि एक सह चालक पटरू बटबिगहा स्थित अपने घर में पाया गया था. पुलिस ने जब कड़ियों को एक साथ जोड़ा तो पूरे मामले का खुलासा होते चला गया. इसके बाद कोडरमा पुलिस ने नगरनौसा पुलिस के सहयोग से मोनियमपुर समेत अन्य गांवों में छापामारी कर गिरोह के एक व्यक्ति को पकड़कर 32 लाख रुपये व करीब तीन किलोग्राम सोना बरामद किया. पकड़े गए आरोपियों में व्यवसायी के कार का चालक विवेक कुमार, उसकी पत्नी खुशबू व विपिन कुमार शामिल हैं.