Advertisement
नगर पर्षद अध्यक्ष पद के लिए चार ने खरीदे नामांकन पत्र
झुमरीतिलैया : नगर पर्षद अध्यक्ष पद के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई. हालांकि पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया. प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए नामांकन कक्ष में पहले दिन निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई सुबह 11 बजे से तीन […]
झुमरीतिलैया : नगर पर्षद अध्यक्ष पद के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हुई. हालांकि पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया.
प्रखंड मुख्यालय में बनाए गए नामांकन कक्ष में पहले दिन निर्वाची पदाधिकारी अपर समाहर्ता प्रवीण कुमार गागराई सुबह 11 बजे से तीन बजे तक बैठे रहे, पर कोई भी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने नहीं पहुंचा. हालांकि चार प्रत्याशियों क्रमश: विशाल भदानी, अरशद खान, विक्की यादव व पिंकी जैन ने नामांकन पत्र खरीदा. अंचलाधिकारी अशोक राम ने बताया कि नामांकन पत्र लेने के लिए सामान्य वर्ग के प्रत्याशी को पांच हजार रुपये शुल्क जमा करना होगा. वहीं एसटी, एससी, ओबीसी और महिला को 2500 शुल्क जमा करना होगा. उन्होंने बताया कि शुक्रवार को कुल 17580 रुपये जमा हुए हैं. उल्लेखनीय है कि चुनाव को लेकर प्रत्याशी 22 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे.
इसके उपरांत 23 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं नाम वापसी की तिथि 27 मार्च रखी गयी है. 28 मार्च को सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किया जायेगा. इसके उपरांत प्रत्याशी अपने प्रचार प्रसार में जुटेंगे. मतदान 16 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा. 20 अप्रैल को मतों की गिनती के उपरांत नगर अध्यक्ष की घोषणा होगी.
अरशद व विशाल लड़ चुके हैं पिछला चुनाव : पहले दिन नामांकन पत्र खरीदने वाले चार प्रत्याशियों में दो पूर्व में भी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ चुके हैं. वर्ष 2015 में हुए नगर पर्षद के अध्यक्ष पद के चुनाव में अरशद खान 44 प्रत्याशियों में 1255 मत लाकर सातवें स्थान पर रहे थे. इस वर्ष उपचुनाव दलीय आधार पर होने से वे जेवीएम से उम्मीदवार हैं.
वहीं पूर्व में अध्यक्ष पद के लिए ही विशाल भदानी 44 प्रत्याशियों में 2368 मत लाकर तीसरे स्थान पर थे. इस वर्ष ये किसी दल से लड़ेंगे या निर्दलीय ये अभी तय नहीं हुआ है. हालांकि उन्होंने भाजपा से अपनी दावेदारी पहले जतायी है. वहीं पहली बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव के मैदान में पार्षद पिंकी जैन व विक्की यादव उतरने वाले हैं. इन दोनों ने नामांकन पत्र खरीदा है. दोनों का नाम राजद की ओर से बतौर प्रत्याशी पिछले कई दिनों से चर्चा में है. हालांकि, अभी राजद ने अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
डोमचांच में अध्यक्ष के लिए एक व पार्षद के लिए आठ नामांकन पत्र बिके : डोमचांच. नव गठित नगर पंचायत चुनाव को लेकर शुक्रवार से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई. सुबह से ही प्रखंड मुख्यालय में गहमा-गहमी रही. कई उम्मीदवारों ने आकर पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त किया. पहले दिन एक भी नामांकन नहीं हुआ. हालांकि, नामांकन फार्म की बिक्री हुई. अध्यक्ष पद के लिए एक, वार्ड पार्षद से कुल छह फॉर्म की बिक्री हुई.
अध्यक्ष पद के लिए झामुमो से शैलेंद्र सिंह, वार्ड आठ से गोपाल प्रसाद, वार्ड नौ से चुन्नू लाल गोस्वामी, वार्ड 10 से त्रिलोचन मेहता, वार्ड एक से संजय कुमार सिंह, वार्ड 13 से अर्जुन प्रसाद, वार्ड तीन से रेखा देवी ने नामांकन फॉर्म खरीदा. मौके पर अध्यक्ष पद के निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, रेणु बाला, संतोष कुमार, उपाध्यक्ष पद के निर्वाची पदाधिकारी डीआरडीए डायरेक्टर अनुज कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी नाजिया अफरोज, जिला कृषि पदाधिकारी सुरेश तिर्की, वार्ड पार्षद के लिए निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ नारायण राम, एमओ सुरेंद्र प्रसाद, जीपीएस सहदेव यादव आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement