Advertisement
जल्द शुरू होगा तिलैया नहर परियोजना का कार्य : विधायक
जयनगर : विधायक प्रो जानकी यादव ने बंजर भूमि राइस फेलो विकास योजना अंतर्गत कटिया पंचायत के हडिया आहर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर उन्होंने कहा कि यह विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान है. यहां उद्योग-धंधे का अभाव है, जबकि यहां के लोग मेहनती है और कृषि के भरोसे अपना जीवन यापन करते […]
जयनगर : विधायक प्रो जानकी यादव ने बंजर भूमि राइस फेलो विकास योजना अंतर्गत कटिया पंचायत के हडिया आहर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर उन्होंने कहा कि यह विधानसभा क्षेत्र कृषि प्रधान है.
यहां उद्योग-धंधे का अभाव है, जबकि यहां के लोग मेहनती है और कृषि के भरोसे अपना जीवन यापन करते हैं. यह विधानसभा कृषि क्षेत्र में पूरे प्रदेश में अग्रणी हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे है. इसे लेकर अभी तक विभिन्न विभागों द्वारा 100 तालाबों का निर्माण इन तीन वर्षों में कराया गया है. वर्ष 2018 में भी 50 तालाबों का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि तीन जलाशयों की मंजूरी मिली है. इसका डीपीआर बन गया है. इसी वित्तीय वर्ष में तिलैया नहर परियोजना का कार्य शुरू होगा. सड़क, सिंचाई, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के क्षेत्र में रघुवर सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है.
सरकार सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम कर रही है. तीन वर्षों के भाजपा शासन काल में विकास के कार्य धरातल पर दिखायी देने लगे है. इस अवसर पर प्रमुख जयप्रकाश राम, 20 सूत्री अध्यक्ष वीरेंद्र मोदी, विधायक प्रतिनिधि महावीर यादव, सांसद प्रतिनिधि विन्देश्वरी प्रसाद बिहारी, कनीय अभियंता सिद्धार्थ कुमार आर्य, श्रीकांत यादव, महेंद्र रॉय, मुकेश कुमार युवा नेता , रामेश्वर यादव, जगदीश पंडित, मनोज यादव, मुमताज खान, एहसान खान, लालू रजक, विवेक गुप्ता, लाभुक समिति के अध्यक्ष, रामचंद्र यादव, सचिव महादेव राणा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement