डोमचांच : काराखुट निवासी सुभाष पासवान (पिता स्व. मुंशी पासवान) ने डोमचांच थाना में आवेदन देकर अपनी पत्नी सरिता देवी व तीन वर्षीय बच्ची शिवानी कुमारी के लापता होने संबंधी सनहा दर्ज कराया है. दिये आवेदन में सुभाष पासवान ने कहा है कि उसकी पत्नी बच्ची के साथ बीते 27 अप्रैल से लापता है.
काफी खोज बीन के बावजूद दोनों का सुराग नहीं लग पाया है. उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी अपने साथ मोबाइल भी लेकर गयी है, जिसका स्विच ऑफ है. वह अपने साथ जेवरात व कुछ रुपये भी ले गयी है. सुभाष पासवान ने पत्नी व बच्ची के खोजबीन का आग्रह पुलिस से किया है.