Advertisement
प्रदर्शनकारियों को प्रशासन ने बलपूर्वक खदेड़ा
झुमरीतिलैया : संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के रिलीज होने के एक सप्ताह बाद शहर के पूर्णिमा सिनेमा हॉल में लगने के बाद राजपूत समाज के कुछ लोगों ने जम कर हंगामा किया. पूर्णिमा सिनेमा हॉल के गेट पर पहुंच कर नारा लगते हुए सिनेमा हॉल परिसर में लगे फिल्म के पोस्टर को फाड़ा […]
झुमरीतिलैया : संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत के रिलीज होने के एक सप्ताह बाद शहर के पूर्णिमा सिनेमा हॉल में लगने के बाद राजपूत समाज के कुछ लोगों ने जम कर हंगामा किया. पूर्णिमा सिनेमा हॉल के गेट पर पहुंच कर नारा लगते हुए सिनेमा हॉल परिसर में लगे फिल्म के पोस्टर को फाड़ा दिया. मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने पहले प्रदर्शनकारियों को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने और हंगामा करते रहे.
लोगों को हंगामा करता देख मौके पर पहुंचे कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने लोगों को कानूनी प्रक्रिया से विरोध करने की बात कही. बावजूद इसके लोगों ने इस पर ध्यान नहीं देते हुए जम कर बवाल मचाते रहे. मौके भाजयूमो के जिला अध्यक्ष राजेश सिंह, भाजयुमो नगर अध्यक्ष आकाश सिंह, नरेंद्र सिंह चंदेल समेत भारी संख्या में राजपूत समाज के लोगों ने विरोध जताते हुए नारेबाजी कर रहे थे. लोगों ने पहले तो पूर्णिमा सिनेमा हॉल के बाहर दरी पर बैठ कर प्रदर्शन किया. सिनेमा हॉल में दर्जनों लोग फिल्म देख रहे थे.
जब फिल्म खत्म हुई और दर्शक सिनेमा हॉल के बाहर आने लगे तो विरोध कर रहे लोगों ने दर्शकों पर हमला कर दिया. इसे देख पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए प्रदर्शनकारियों पर लाठी चार्ज कर उन्हें खदेड़ा. उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को 12 बजे से पूर्णिमा सिनेमा हॉल में चल रही फिल्म पद्मावत को लेकर लोग पहले सड़कों पर उतर कर हंगामा किये बाद में सैकड़ों की संख्या में लोग सिनेमा हॉल पहुंच कर शो बंद कराने को लेकर हंगामा करने लगे. लोगों को शांत करने के लिए अंत में पुलिस को हल्की बल का प्रयोग करना पड़ा.
12 लोगों पर हुई प्राथमिकी : सेंसर बोर्ड से एनओसी प्राप्त फिल्म पद्मावत शहर के पूर्णिमा टॉकिज में शो देखने पहुंचे. इसी दौरान शहर के करणी सेना के कुछ खास लोगों ने पूर्णिमा टॉकिज के मुख्य गेट पर पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया. वही शो खत्म होने के बाद 2:30 बजे से तीन बजे के बीच फिल्म देख कर निकल रहे लोगों के साथ विरोध-प्रदर्शन कर झगड़ा झंझट करने लगे.
तभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने अपना बल का प्रयोग कर उन्हें हटाने का प्रयास किया. इधर विरोध कर रहे कृष्णा सिंह, पप्पू सिंह, चंदन सिंह, रोशन सिंह, दिलीप सिंह, उपेंद्र सिंह, राहुल कुमार, भीम सिंह, आकाश वर्मा, दीपक सिंह, शंभु शरण सिंह, अभिषेक सिंह आदि 12 लोगों को पुलिस ने मौके पर गिरफ्तार किया. इन पर थाना कांड संख्या 33/18 भादवी की धारा 147, 149, 341, 323, 504, 353 के तहत मामला दर्ज किया.
इस अवसर पर कार्यपालक दंडाधिकारी संतोष कुमार सिंह, सीओ अशोक राम, एएसपी अजय पाल, तिलैया थाना प्रभारी राजबल्लभ पासवान, सार्जेंट मेजर अभिमन्यु कुमार, डोमचांच थाना प्रभारी विनोद कुमार, महिला थाना प्रभारी दीपांजलि तिर्की, मायका अंचल निरीक्षक आरके तिवारी के अलावे काफी बल में पुलिस बल के जवान शामिल थे. इसको लेकर नगर पर्षद के कनीय अभियंता रत्नेश प्रसाद के द्वारा तिलैया थाना में मामला दर्ज कराया गया.
सिनेमा हॉल परिसर में थी निषेधाज्ञा लागू : फिल्म के विरोध को देखते हुए एसडीओ ने सिनेमा हॉल परिसर में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. सिनेमा हॉल परिसर से सौ मीटर के दायरे पर किसी भी प्रकार के मजमा लगाने एवं अन्य तरह का विरोध करने पर रोक लगायी गयी. एसडीओ ने इसके लिए संतोष कुमार सिंह को दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किया है. उक्त आदेश दो फरवरी से लेकर अगले आदेश तक जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement