30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार में अडाणी और अंबानी का विकास हो रहा है

भाकपा का अंचल सम्मेलन, पूर्व सांसद ने कहा कोडरमा बाजार : भाकपा कोडरमा अंचल कमेटी का सम्मेलन श्यामली पब्लिक स्कूल लरियाडीह में हुआ. झंडोत्तोलन तिलक दास ने किया. शहीद वेदी पर सभी साथियों ने पुष्पांजलि अर्पित किया. जिला मंत्री महादेव राम ने शोक प्रस्ताव के दौरान कहा कि भादोडीह निवासी महताब आलम हमारे बीच नहीं […]

भाकपा का अंचल सम्मेलन, पूर्व सांसद ने कहा
कोडरमा बाजार : भाकपा कोडरमा अंचल कमेटी का सम्मेलन श्यामली पब्लिक स्कूल लरियाडीह में हुआ. झंडोत्तोलन तिलक दास ने किया. शहीद वेदी पर सभी साथियों ने पुष्पांजलि अर्पित किया. जिला मंत्री महादेव राम ने शोक प्रस्ताव के दौरान कहा कि भादोडीह निवासी महताब आलम हमारे बीच नहीं हैं.
उन्होंने अपने जीवन काल में पुलिस जुर्म के खिलाफ निरंतर संघर्ष किया था. गया के जलाल उद्वीन व बोकारो के गया सिंह के निधन पर एक मिनट का मौन रखा गया. सम्मेलन का उद्घाटन करते हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ सता में आयी मोदी सरकार के कार्यकाल में अडाणी-अंबानी का विकास हो रहा है.
मोदी सरकार ने कारपोरेट घरानों को राजकोष से करोड़ों रुपये दिये, लेकिन किसानों का ऋण माफ नहीं किया. भ्रष्ट डीजीपी व मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को रघुवर सरकार ने बचाने का काम किया है.उक्त पदाधिकारियों को निलंबित किया जाये अन्यथा भाकपा सड़कों पर उतरेगी. जिला मंत्री महादेव राम ने कहा कि जिले में शौचालय बनाने के नाम पर लूट हुई है. पूरे जिला को ओडीएफ घोषित करना एक ढोंग है.
यह जिला सिर्फ कागजों पर हुआ है. प्रकाश रजक ने कहा कि पीएम आवास योजना में भारी गड़बड़ी है, जीएम भूमि का रसीद नहीं कट रहा है, दाखिल खारिज नहीं हो रहा है. कोडरमा प्रखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ संघर्ष को तेज किया जायेगा. सोनिया देवी ने कहा कि महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के लिए सरकार जिम्मेदार है. सम्मेलन को चंद्रदेव सिंह, महेश सिंह, राजेंद्र सिंह, काली सिंह, उमा देवी आदि ने संबोधित किया.
प्रकाश रजक दोबारा बनाये गये अंचल सचिव
प्रकाश रजक को दूसरी बार अंचल सचिव बनाया गया. वहीं सहायक सचिव राजेश सिंह, राजकिशोर उर्फ बच्चू सहाय चुने गये. अंचल कमेटी में कामेश्वर राणा, बालकिसुन ठाकुर, महेंद्र प्रसाद, किसुन दास, बलवा देवी, उमा देवी, केदार सिंह, गीता देवी, जानकी देवी आदि शामिल है. सम्मेलन के दौरान आंगनबाडी कर्मचारी यूनियन जिला ईकाई के अध्यक्ष सरिता देवी व मजदूर नेता काली सिंह ने कई प्रस्ताव रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें