25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन आरोपी गिरफ्तार

अंतरराज्यीय ट्रक लूट गिरोह का खुलासा कोडरमा बाजार : कोडरमा पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रक लूट गिरोह का खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को बंगाल से गिरफ्तार किया है. इनमें पवन कुमार सिंह (पिता स्व जयपाल सिंह मधईपुर, फरीदपुर जिला वर्दमान), लक्ष्मीकांत सामंतो (पिता स्व रेणुपतो सामंतो दुर्गापुर वर्दमान) व रामानंद साव […]

अंतरराज्यीय ट्रक लूट गिरोह का खुलासा
कोडरमा बाजार : कोडरमा पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रक लूट गिरोह का खुलासा किया. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को बंगाल से गिरफ्तार किया है. इनमें पवन कुमार सिंह (पिता स्व जयपाल सिंह मधईपुर, फरीदपुर जिला वर्दमान), लक्ष्मीकांत सामंतो (पिता स्व रेणुपतो सामंतो दुर्गापुर वर्दमान) व रामानंद साव उर्फ मौसा (पिता स्व विक्रम साव सिटी सेंटर वर्दमान) के नाम शामिल हैं.
पवन कुमार सिंह पर चोरी के ट्रक ले जाने और सामान को बेचने में शामिल होने का आरोप है. वहीं लक्ष्मीकांत सामंतो पर चोरी के सामान खरीदने तथा रामानंद साव पर चोरी के ट्रक को अपने होटल में तीन दिन तक रखने का आरोप है. उक्त जानकारी गुरुवार को प्रेस वार्ता में एएसपी नौशाद आलम ने दी. गिरोह का मास्टर माइंड पी पीतांबर रेड्डी है. फिलहाल वह फरार है. प्रेस वार्ता में एएसपी नौशाद आलम के अलावा थाना प्रभारी शिवनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे.
डॉक्टर की पुत्री का अपहरण करने के फिराक में थे : एएसपी नौशाद आलम ने बताया कि गिरोह का सरगना पीतांबर रेड्डी 2010 में झुमरीतिलैया में टाटा सफारी की चोरी मामले में भी शामिल था. इस मामले में वह जेल भी जा चुका है. उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों में से पवन कुमार सिंह ने बताया कि उक्त गिरोह के लोग वर्दमान के एक डॉक्टर की पुत्री का अपहरण करने के फिराक में थे. मगर इसकी सूचना पवन के द्वारा डॉक्टर को दिये जाने के बाद रेड्डी के भाई गोवर्धन रेड्डी को वर्दमान पुलिस ने पकड़ लिया. इस गिरोह में राणा मियां, बॉबी इलिस राकेश, गोपालगंज भी शामिल है.
कैसे हुआ खुलासा : समस्तीपुर जिला के पटौरी निवासी मनोज कुमार राय ने कोडरमा थाना में 23 मार्च 2014 को मामला दर्ज कराया था, जिसमें उसने कहा था कि उसका ट्रक सीजी04-8969 प्लाइवुड लोड कर 25 फरवरी को समस्तीपुर से सिल्लीगुड़ी के लिए चला था. इसी दिन कोडरमा बागीटांड़ चेक नाका के समीप ट्रक चालक से बातचीत होने के ठीक आधे घंटे के बाद उससे संपर्क टूट गया. उसके बाद ट्रक का कोई पता नहीं चल पाया. इस मामले में पुलिस ने बुधवार को बंगाल के बर्दमान से तीनों को गिरफ्तार किया. साथ ही ट्रक में लदे 613 पीस प्लाइवुड में से 346 पीस बरामद किया. वहीं ट्रक, चालक तथा उप चालक का पता नहीं चला है. पुलिस छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें