जयनगर. विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रामकृपाल यादव से पटना स्थित उनके आवास पर मुलाकात की. प्रो यादव ने केंद्रीय मंत्री से संपूर्ण झारखंड व बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बड़ी योजनाओं को लागू करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बड़ी योजनाओं को लागू करने सहित अन्य समस्याओं पर भी चर्चा हुई. प्रो यादव ने कहा कि राज्य सरकार विकास की दिशा में सभी आवश्यक कदम उठा रही है.
ऐसे में केंद्र स्तर से योजनाओं लागू करने से विकास को और गति मिलेगी. उल्लेखनीय है कि प्रो यादव पटना के कंकडबाग में स्थित सुपर मेडिसिन अस्पताल के उद्घाटन समारोह में अतिथि के रूप में भाग लेने गये थे. इसी दौरान उन्होंने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की.