18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गो सेवा में लगाये अपने कमाई का एक हिस्सा : शालिनी गुप्ता

झुमरीतिलैया : शहर के यदुटांड़ स्थित श्री कोडरमा गोशाला परिसर में चल रहे पांच दिवसीय गोपाष्टमी मेला के तहत सोमवार रात कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, नगर पंचायत की उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा ने भगवान कृष्ण की तस्वीर के समक्ष संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समिति के पदाधिकारियों […]

झुमरीतिलैया : शहर के यदुटांड़ स्थित श्री कोडरमा गोशाला परिसर में चल रहे पांच दिवसीय गोपाष्टमी मेला के तहत सोमवार रात कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, नगर पंचायत की उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा ने भगवान कृष्ण की तस्वीर के समक्ष संयुक्त रूप दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समिति के पदाधिकारियों ने अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. बतौर मुख्य अतिथि जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि गाय की महिमा को शब्दों में नहीं बांधा जा सकता. गाय हमारी जीवन से जुड़ी है जिस घर में गो पालन होता है, उस घर में लोग संस्कारी और सुखी होते हैं.

जीवन-मरण से मोक्ष दिलाती है गाय माता, गाय के दूध में वह सारे तत्व मौजूद हैं जो जीवन के लिए जरूरी है. उन्होंने कहा कि लोग साक्षात देवी रूपी गाय को पूजा न कर अदृश्य देवता की तलाश में भटकते हैं, जबकि गो माता की पूजा करने से 33 करोड़ देवी-देवताओं का पूजन करने का फल मिलता है. उन्होंने लोगों से अपील कि की वे अपनी कमाई का एक हिस्सा गो सेवा और उसकी रक्षा करने में खर्च करें. कुलबीर सलूजा ने कहा कि गो माता की सेवा से समृद्धि मिलती है. नई पीढ़ी को गो सेवा के लिए आगे आने की जरूरत है.

समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन ने कहा कि जिलेवासियों व सदस्यों के भरपूर सहयोग से गो ग्रास डिब्बा से अच्छी राशि प्राप्त हो रही है. गोशाला के विकास में सुखद सहयोग लोगों का मिला रहा है. कार्यक्रम का संचालन रामरतन महर्षि ने की. इस अवसर पर एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, मेला संरक्षक विजय कुमार पोद्दार, मेला मंत्री सह सचिव गणेश प्रसाद स्वर्णकार, छोटेलाल सिंह, एनडीसी कमलेंद्र कुमार सिन्हा, विद्यार्थी परिषद के राहुल सिंह, आयुष पोद्दार, आकाश वर्मा, आकाश यादव, विक्की केशरी, निक्की, रितेश लोहानी, संजय शर्मा, अविनाश सेठ, श्यामसुंदर सिंघानिया, मुरारी, रवि कपसिमे, सुनील भदानी, दयानंद पवन चौदह, पप्पू भदानी, संदीप लोहानी, रणजीत सिंह, अमर डे, जयप्रकाश गंगवाल, विजय मोर, पवन चौधरी, सुशील छाबड़ा, जगदीश सलूजा, विनोद सिन्हा, आयुष चौधरी आदि मौजूद थे.
हमारी कौम हिंदुस्तान पर मरना सिखाती है…
कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से आये मशहूर कवियों ने कविता पाठ किया. किसी ने पाकिस्तान की कायरता पर करारा प्रहार किया तो किसी ने राजनैतिक व्यंग, तो किसी ने फोटो खींचने पर अपनी कविता पाठ के जरिये लोगों को लोट-पोट कर दिया. कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए दिल्ली से आये कुलदीप ललकार ने कहा कि ”गांधी ने ही देश बचाया वही असली नेता थे तो क्या वीर सुभाष, भगत सिंह केवल बस अभिनेता थे. उनको फूल चढ़ाये तुमने जो सत्ता के ग्राहक थे, उनको चढ़ाने क्यों भूल गये जो आजादी के वाहक थे. मध्यप्रदेश से आये नरेंद्र अटल, उत्तरप्रदेश से आये सबरस मुरसान, भोपाल के राकेश वर्मा, प्रतापगढ़ राजस्थान के कवि हरीश हंगामा, कवित्री अनिता आनंद व रूबिया खान ने अपनी कविता, गीत व गजल के जरिये आधी रात तक श्रोताओं को बांधे रखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें