झुमरीतिलैया: लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन होने के तुरंत बाद जिले में एतवारी छठ को लेकर उल्लास दिख रहा है. एतवारी छठ को लेकर जहां अधिकतर जगहों पर शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ तीन दिवसीय पर्व की शुरुआत हुई. वहीं शनिवार शाम को व्रतियों ने पूरी श्रद्धा से खरना पूजा की. एतवारी छठ करनेवाले व्रतधारियों के निवास स्थलों पर श्रद्धालु भक्तों ने खरना का प्रसाद ग्रहण किया. नहाय खाय के साथ शुरू हुआ एतवारी छठ व्रतधारियों द्वारा रविवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद संपन्न होगा. इस पर्व को लेकर बज रहे छठ मइया के गीतों की गूंज से पूरा क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है.
इधर, पर्व को लेकर शहर के बाजारों में पूजन सामग्री व फल की दुकानें लगी रही. शहर के स्टेशन रोड, झंडा चौक व ओवरब्रिज के फुटपाथ पर लगे दुकानों में लोगों ने पूजन सामग्री, गुड़ व फल की खरीदारी की. लोगों ने पानी फल, नारियल, सेव, केला, संतरा, नासपती, सरीफा, गन्ना आदि की खरीदारी की.
शहर के इंदरवा बस्ती, तिलैया बस्ती, पानी टंकी रोड समेत कई छठ घाटों पर रविवार की संध्या छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को पूरे विधि विधान से अर्घ्य देकर पूजा अर्चना करेंगी. पर्व को लेकर घाटों के आसपास सफाई व साज-सज्जा की गयी है. शनिवार को झुमरीतिलैया बाजार में सेव 60 से 80 रुपये किलो, संतरा व नासपती 80 रुपये किलो, शकरकंद 30 रुपये किलो, नारियल 50 से 70 रुपया जोड़ा, पानी फल 80 रुपये किलो बिका. रविवार की सुबह से भी बाजार में रौनक रहने की उम्मीद है. ज्ञात हो कि जिले के कई जगहों पर लोक आस्था के महापर्व छठ संपन्न होने के बाद एतवारी छठ मनाया जाता है. इस पर्व का आयोजन छठ संपन्न होने के तुरंत बाद आने वाले रविवार को किया जाता है.