23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा : उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ छठ महापर्व

कोडरमा बाजार : मंगलवार से नहाय खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था और पवित्रता का प्रतीक छठ महापर्व श्रद्धा, भक्ति व उल्लास के साथ संपन्न हुआ. शुक्रवार की सुबह जिले के विभिन्न छठ घाटों में उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया गया. इससे पूर्व गुरुवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को दूध व जल से अर्घ्य […]

कोडरमा बाजार : मंगलवार से नहाय खाय के साथ शुरू हुआ लोक आस्था और पवित्रता का प्रतीक छठ महापर्व श्रद्धा, भक्ति व उल्लास के साथ संपन्न हुआ. शुक्रवार की सुबह जिले के विभिन्न छठ घाटों में उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया गया. इससे पूर्व गुरुवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को दूध व जल से अर्घ्य दिया गया. पूजा को लेकर विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी.
शिक्षा मंत्री,पूर्व मंत्री,डीसी एसपी ने दिया अर्घ्य : शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने लख्खीबागी स्थित छठ घाट में अपने परिजनों के साथ अर्घ्य दिया. मौके पर उन्होंने भगवान भास्कर से जिले की उन्नति और सुख-समृद्धि की कामना की.
वहीं चाराडीह (झुमरी) स्थित छठ घाट में पूर्व मंत्री और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने अर्घ्य देते हुए जिलेवासियों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. वहीं राजा तालाब छठ घाट में उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा, पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा, एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, थाना प्रभारी आनंद मोहन सिंह समेत विभिन्न प्रशासनिक पदाधिकारियों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ अर्घ्य दिया. यहां विभिन्न विभागों के प्रशासनिक पदाधिकारियों के परिजनों ने भी परंपरागत तरीके से छठ मनाते हुए अर्घ्य दिया.
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद : छठ पूजा के दौरान विभिन्न छठ घाटों में सुरक्षा-व्यवस्था चाक चौबंद नजर आयी. छठ घाट जाने वाले प्रमुख मार्गों व घाटों में जिला बल के जवानों के साथ दंडाधिकारी तैनात किये गये थे.
राजा तालाब छठ घाट में आकस्मिक घटना से निबटने के लिए नाव के साथ गोताखोर की भी व्यवस्था की गयी थी. विभिन्न पूजा समिति के लोग भी मुस्तैद नजर आये. वहीं छठ घाटों में पूजा के दौरान कोई खलल उत्पन्न न हो इसके लिए पूजा समिति के लोग भी ततपर दिखे. राजा तालाब छठ घाट में राजकुमार यादव, सुरेंद्र भारती मनोज, राम विजय राम, अजय पांडेय, बड़कू पांडेय, विकास कुमार, रंजीत राम, संजय कुमार आदि मौजूद थे.
वहीं बरसोतियाबर स्थित अरघौती नदी छठ घाट में बिरेन्द्र सिंह, सुजीत सिंह, नरेंद्र पाल, बबुनी सिंह, विजय सिंह, पंकज सिंह, बसंत यादव आदि सक्रिय दिखे. वहीं श्रद्धालुओं के लिए छठ घाट में बजरंग दल द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. जिला संयोजक प्रवीण चंद्रा की अगुवाई में बजरंग दल के सदस्यों में अहम भूमिका निभायी. छठ पूजा में भी दिखा स्वच्छता अभियान का असर : स्वच्छ भारत अभियान का असर इस बार के छठ पूजा में भी दिखा.
विभिन्न पूजा समितियों द्वारा घाटों पर सफाई में कोई कसर नहीं छोड़ा गया था. पूजा समितियों द्वारा घाटों में जगह-जगह कूड़ादान और कपड़ा बदलने के लिए केंद्र बनाया गया था. नगर पंचायत द्वारा भी अरघौती नदी व राजा तालाब छठ घाट में वस्त्र परिवर्तन केंद्र, कूड़ादान व चलंत शौचालय की व्यवस्था की गयी. जिससे महिला छठ व्रतियों को काफी सहूलियत हुई.
घाटों को दिया गया था आकर्षक रूप : पूजा समितियों द्वारा छठ घाटों की सजावट में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गयी थी. छठ घाट से लेकर प्रमुख मार्गों में आकर्षक लाइटिंग की गयी थी, तो जगह-जगह पर तोरण द्वार लगाये गये थे. जलाशयों में विद्युत सज्जा और लगाये गये. गुब्बारे छठ घाटों की सुंदरता में चार चांद लगा रहे थे. छठ घाट दूधिया रोशनी से जगमगा रहे थे. त्याग और समर्पण की भावना दिखी : विभिन्न छठ घाटों में अर्घ्य के दौरान त्याग और समर्पण का भाव भी देखने को मिला.जलाशयों में छठव्रतियों को कोई कष्ट न हो इसके लिए कई लोग तत्पर दिखे.
लोग व्रतियों को सहारा देकर जलाशय में उतरने के लिए मदद कर रहे थे. वहीं दर्जनों लोगों को फल दूध और नारियल वितरण करते देखा गया. सड़कों व गलियों की हुई सफाई : छठ घाट की जानेवाली सड़कों और गलियों की साफ-सफाई ने हर वर्ग के लोगों ने सहयोग किया. गुरुवार च शुक्रवार सड़कों व गलियों की सफाई कर पानी का छिड़काव किया गया.
झुमरीतिलैया में एसडीपीओ अनिल शंकर, तिलैया थाना प्रभारी कामेश्वर ठाकुर समेत कई पुलिस पदाधिकारी सफाई अभियान में शामिल हुए. जिला मुख्यालय में विभिन्न सामाजिक संगठन और आमलोग की भी सहयोग किया. स्वच्छता मतदान के प्रति युवाओं में दिखा जोश : उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों के कुछ पंचायतों और शहरी क्षेत्रों के छठ घाटों में कराये गये स्वच्छता मतदान में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. उत्साह के साथ लोगों ने जम कर वोट किया. अधीक्षक सुरेंद्र कुमार झा, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता समेत कई प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने वोट डाला.
ज्ञात हो कि लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरुकता लाने के लिए डीसी श्री बेसरा के निर्देश पर छठ घाटों में स्वच्छता मतदान कराया गया था. इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) की ओर से पूजा के लिए छठ घाट आने वाले परिवारों को एक-एक बैलेट पेपर देकर लोगों से स्वच्छता के प्रति वोट डलवाया गया. इसके लिए विभागीय कर्मियों को लगाया गया था. डीसी बेसरा के स्वच्छता के प्रति इस पहल को प्रधान सचिव पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व झारखंड सरकार द्वारा काफी सराहा गया.
आपको यह भी बता दें कि कोडरमा राज्य का पहला जिला है, जहां स्वच्छता के प्रति लोगों से इस तरह मतदान कराया गया है. मतदान का मुख्य उद्देश्य सच्चाई पता लगाना है : डीसी : इस संबंध में डीसी श्री बेसरा ने बताया कि इस प्रयोग के पीछे हमारा उद्देश्य सच्चाई का पता लगाना है कि वास्तव में हम खुले में शौच से मुक्त की ओर कितना आगे बढ़ पाये है. उन्होंने खुशी जतायी कि उनके प्रयास को हर वर्ग के द्वारा सराहा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें