साथ ही छठ घाटों में स्वच्छता है या नहीं. आज इस निमित्त सभी प्रखंडों के लिए बैलेट पेपर वितरित किया गया. साथ ही उन घाटों पर बैनर भी लगाया जायेगा, ताकि लोग जागरूक हो सकें. उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कोडरमा द्वारा इस छठ पूजा में जिले के सभी प्रखंडों के कम-से-कम दो पंचायतों के छठ घाटों पर स्वच्छता मतदान कराने का निर्देश दिया था. इसके तहत छठ पूजा के निमित्त घाट पर आनेवाले सभी परिवारों को एक बैलेट पेपर दिया जा रहा है. बैलेट पेपर में पूरा नाम व पता नोट किया जायेगा.
इसे एक बॉक्स में जमा किया जायेगा. जहां स्वच्छ भारत मिशन के कार्मिक रहेंगे और संबंधित बॉक्स को स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कार्यालय कोडरमा लायेंगे. यहां उनकी गिनती की जायेगी. इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि इस प्रयोग के पीछे हमारा उद्देश्य सच्चाई का पता लगाना है कि वास्तव में हम खुले में शौच मुक्त की ओर कितने आगे बढ़ पाये हैं. उन्होंने उम्मीद जतायी कि अधिकतर परिवार इसका उपयोग कर रहे होंगे. उपायुक्त ने बताया कि छठ घाटों पर बैनर लगाया जा रहा है, ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके. वहां हमारे कार्मिक भी रहेंगे. यदि किसी की कोई समस्या या सुझाव आयी तो वे उससे हमें अवगत करायेंगे. हम आपको बता दें कि पूरे राज्य में कोडरमा पहला जिला है, जिसने ऐसी सकारात्मक पहल की है. प्रधान सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग व झारखंड सरकार ने उपायुक्त की इस पहल की प्रशंसा की है.