मौके पर विधायक ने कहा कि विपक्षी दल के लोग नाहक सरकार को बदनाम कर रहे है, जबकि केंद्र व राज्य की सरकार जनहित में सभी आवश्यक कदम उठा रही है. भाजपा सरकार विकास के अपने वादे पर कायम है. इस विधानसभा क्षेत्र में पहले कभी इतना काम नहीं हुआ, जितना रघुवर सरकार के कार्यकाल में हो रहा है.
शिक्षा के विकास के लिए स्कूल, हाइस्कूल, डिग्री कॉलेज व इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं. पूरे क्षेत्र में सड़क, सिंचाई व पेयजल की समस्या का समाधान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि तिलोकरी में ग्रामीण जलापूर्ति योजना, तिलैया डैम से करियावां होते हुए योगियाटिल्हा तक तिलैया नहर परियोजना को मंजूरी मिली है. इस दौरान ग्रामीणों की समस्या से रू-ब-रू हुए और आश्वासन दिया कि एक-एक कर सभी समस्याओं का समाधान किया जायेगा.
खगराडीह में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता परसाबाद मंडल अध्यक्ष विवेक साव व सतडीहा में अध्यक्षता अयूब खान ने की. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि महेंद्र दास, महावीर यादव, डाॅ रामकृष्ण यादव, रामकिसुन यादव, पंसस महावीर यादव, युवा मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप यादव, मुकेश यादव, शत्रुघ्न सिंह, द्वारिका पंडित, पूर्व मुखिया गणपत यादव, निरंजन यादव, विनोद दास, संवेदक महादेव यादव, वीरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.