11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेल के क्षेत्र में रोजगार के अवसर सृजित हो सकते हैं

जयनगर: स्टार युवा क्लब धरेयडीह द्वारा न्यू पार्क स्टेडियम धरेयडीह में आयोजित नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में छोटकी धमराय व यदुटांड के टीम के बीच मुकाबला हुआ. मैच का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह आजसू नेता श्रीकांत यादव ने किया. मैदानी खेल में हॉफ टाइम के पहले छोटकी धमराय ने एक गोला दागा. […]

जयनगर: स्टार युवा क्लब धरेयडीह द्वारा न्यू पार्क स्टेडियम धरेयडीह में आयोजित नॉक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में छोटकी धमराय व यदुटांड के टीम के बीच मुकाबला हुआ. मैच का उद्घाटन जिप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि सह आजसू नेता श्रीकांत यादव ने किया. मैदानी खेल में हॉफ टाइम के पहले छोटकी धमराय ने एक गोला दागा.

वहीं हॉफ टाइम के बाद एक गोल दाग कर यदुटांड की टीम ने मैच को बराबरी पर ला दिया. पेनाल्टी सूट के दौरान भी दोनों टीमें बराबरी पर रही. आयोजन कमेटी के निर्णय के आलोक में निर्णायक ने दोनों टीमों के बीच टॉस कराया. टॉस जीतकर छोटकी धमराय की टीम ने विजेता की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. मौके पर विजेता टीम को मुख्य अतिथि अमित कुमार यादव व उद्घाटन कर्ता श्रीकांत यादव ने विजेता ट्रॉफी दिया. उप विजेता रही यदुटांड की टीम, मैन ऑफ द सिरिज तथा मैन ऑफ द मैच को उप प्रमुख वीरेंद्र यादव, मुखिया लक्ष्मण यादव, उप मुखिया मो शमशूल ने ट्रॉफी दिया. मैच के रेफरी विजय यादव, लाइंस मैन सुधीर पासवान व संजय साव थे.

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमित कुमार यादव ने कहा कि खेल के क्षेत्र में भी युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित हो सकते हैं. खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करें और राज्य स्तर की टीम में अपनी जगह बनाये. सरकार ने खेल के विकास के लिए विभाग बना रखा है. नौकरी में छूट दे रही है, खिलाड़ी इसका लाभ उठाये. श्रीकांत यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. जरूरत है तो ऐसे प्लेटफार्म की जहां खिलाडी अपनी प्रतिभा में निखार ला सके. उन्होंने प्रतिभा निखार के इस प्रयास के लिए आयोजकों को बधाई दी. मौके पर कौलेश्वर सिंह, किशोर चौधरी, मितलाल साव, संतोष पासवान, पार्वती देवी, दिपक राणा, गंगाधर यादव, रामेश्वर यादव, देवनारायण साव, राजेंद्र सिंह, सुधेश्वर गिरि, महावीर यादव, प्रयाग साव, पूर्व मुखिया मो. सतार, पूर्व पंसस मौलाना रउफ आदि मौजूद थे. टुर्नामेंट को सफल बनाने में स्टार क्लब के अध्यक्ष रामदुलार साव, उपाध्यक्ष कुलदीप यादव, सचिव संजय साव, कोषाध्यक्ष मन्नु यादव सहित क्लब के सदस्यों ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें