झुमरीतिलैया: पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा आयोजित जिला स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता संपन्न हो गयी. कोडरमा प्रखंड परिसर में आयोजित प्रतियोगिता में बालक-बालिकाओं (आयु वर्ग 14 /17/19) ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. समापन के मौके पर जिला खेल पदाधिकारी सह बीडीओ मिथिलेश कुमार चौधरी, जिला कुश्ती संघ के अध्य्क्ष कमलाकर शर्मा, चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल के निदेशक तौफीक हुसैन, शारदम्बा शिशु विद्या मंदिर के सचिव अशोक चौरसिया ने विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया.
प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल, एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल चाराडीह, आदर्श मध्य विद्यालय, कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, गैलेक्सी गर्ल्स स्कूल, सीडी बालिका उच्च विद्यालय, सीएच प्लस टू उच्य विद्यालय, शारदम्बा शिशु विद्या मंदिर, आदर्श विद्यालय, चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल, शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर, मध्य विद्यालय डुमरडीहा, विक्रमशिला विद्यापीठ के बच्चों ने भाग लिया. निर्णायक की भूमिका कुश्ती संघ के आकाश सेठ, ईशा गुप्ता, अंजलि कुमारी ने निभायी. मंच संचालन कुश्ती संघ के कृष्णा गुप्ता ने किया. प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य स्तरीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ. उक्त प्रतियोगिता एक से चार नवंबर तक रांची के खेलगांव गणपत रॉय इंडोर स्टेडियम में होगी.
आयोजन को सफल बनाने में गिरधारी प्रसाद, नीरज, खेल सहायक धीरेन्द्र कुमार सिंह, अभ्यानंद कुमार, गौरव कुमार, शीतल शर्मा, संतोष वर्णवाल आदि का योगदान रहा. विजेताओं को जिला कुश्ती संघ के सचिव अनिल सिंह, सीडी बालिका उच्य विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद, सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय के प्राचार्य कार्तिक तिवारी, विक्रमशिला विद्यापिठ के निदेशक निशांत कुमार, एसवी सेंट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक अनिल कुमार, ब्यूटी सिंह, मिथलेश सिंह, पीयूष सिंह, विक्रांत पहाड़ी, धर्मेंद्र सिंह, राजीव कुमार, मुन्ना भदानी, रवि कपसिमे ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
प्रतियोगिता के विजेता : 14 वर्ष आयु वर्ग 32 किलो वजन भार में सकलदेव कुमार, 35 किलो वजन भार में मुकेंद्र कुमार, 38 किलो में विकास कुमार, 41 किलो वजन भार में विवेक कुमार, 45 किलो में जुगल साव, 49 किलो में सूरज शर्मा, 55 किलो में अंकित सिंह, 60 किलो में नीरज कुमार प्रथम रहे. वहीं 14 वर्ष बालिका वर्ग के 30 किलो वजन भार में शिवानी कुमारी, 32 किलो में काजल, 35 किलो में सोमी प्रवीण, 38 किलो में स्नेहा कुमारी, 41 किलो में मनीषा, 44 किलो में प्रिया कुमारी. 48 किलो में लक्ष्मी भारती, 52 किलो में आस्था प्रथम रही. 17 वर्ष बालक वर्ग के 42 किलो भार में रंजीत, 46 किलो में रोहित, 50 किलो में विकास, 54 किलो में प्रवीण कुमार, 58 किलो में विकास, 63 किलो में गौरव, 69 किलो में गौरव कुमार, 17 वर्ष आयु वर्ग बालिका के 38 किलो वजन भार में शबनम, 40 किलो में शिल्पी, 43 किलो में रानी शर्मा, 46 किलो में नेहा, 49 किलो में सोनी, 52 किलो में निभा रानी, 56 किलो में किरण, 60 किलो में अंजलि, 65 किलो में नगमा निगार ने प्रथम लाया. वहीं 19 वर्ष आयु वर्ग के 46 किलो में राहुल, 50 किलो में कृष्णा गुप्ता, 55 किलो में निखिल लोहानी, 66 किलो में अंकित यादव, 19 वर्ष बालिका वर्ग में 44 किलो में काजल, 48 किलो में ईशा गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.