झुमरीतिलैया: निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन कोडरमा शाखा द्वारा अड्डी बंगला स्थित रवींद्र भवन में विजया सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौके पर संस्था के अध्यक्ष डाॅ ओमियो विश्वास ने कहा कि यह महोत्सव संस्था के साहित्यिक व सांस्कृतिक प्रतिभाओं को निखारने का एक सशक्त मंच है. इस दौरान संस्था द्वारा 20 अगस्त को आयोजित केएन घोष मेमोरियल चित्रांकन प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
तीन समूहों में आयोजित इस प्रतियोगिता के किड्स ग्रुप में स्पर्श विश्वास, तनीषा नस्कर व ओइंद्रिला सात्रा, जूनियर ग्रुप में स्मिता सिन्हा, उदिता घोषा, अभिज्ञान राय, सीनियर ग्रुप में श्रद्धा बनर्जी, तनीषा बनर्जी व वृष्टि राय चौधरी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. विजयी प्रतिभागियों को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व संस्था के सदस्य शोमा घोष व वरीय चिकित्सक डाॅ लख्खी राय के आकस्मिक निधन पर संगीत के साथ श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में वृष्टि राय चौधरी, स्पर्श विश्वास ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया. सुनील देवनाथ, इंद्राणी मुखर्जी, वर्णिता राज, अनिर्वाण मुखर्जी व मंजुश्री मुखर्जी ने गीत प्रस्तुत किया.
वहीं अंतरा मुखर्जी ने बंगला गीत प्रस्तुत किया. आसनसोल से आयी नृत्यांगना जया मुखर्जी व प्रत्यासा ने आंचलिक भाषा में प्रस्तुत कवि इंद्रजीत गुप्ता द्वारा रचित व विपुल गुप्ता द्वारा निर्देशित, नृत्य आलेख पर आधारित आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. घाटशिला से आयी गायिका रागेश्री चक्रवर्ती व आसनसोल से आये कलाकार भुदेव मुखर्जी की प्रस्तुति में भी लोगों को भाव विभोर कर दिया. सीएन झा ने शानदार तबला वादन किया. कार्यक्रम का संचालन विपुल गुप्ता व बनानी नियोगी ने संयुक्त रूप से किया. संस्कृति निशा ने रवींद्र नाथ टैगोर की कविता का पाठ किया. कार्यक्रम में संस्था के सचिव अरुण मित्रा, परियोजना निदेशक स्वप्न विश्वास, कल्याण मजूमदार, आलोक नाथ चक्रवर्ती, उपाध्यक्ष चित्रा मुखर्जी, भावनी चक्रवर्ती, लिली मित्रा, तुषार राय चौधरी, तिर्थो मुखर्जी, प्रियंका विश्वास, डाॅ राय अभिजीत, लूना मित्रा, संदीप मुखर्जी, शंकरप्रसाद सिन्हा, रोबिन गुहा, रवींद्र चंद्र दास, माया दास, बृद्धेश्वर, दिलीप चटर्जी, मानस बनर्जी, आलोक, उत्साह, प्रियंका सिन्हा, आभास, विक्की दत्ता आदि मौजूद थे.