झुमरीतिलैया: रोटरी क्लब ऑफ कोडरमा के तत्वावधान में मॉडर्न पब्लिक स्कूल परिसर में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया. यहां खेल मैदान को गुजरात की तरह सजाया गया. इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सेल्फी कॉर्नर व चटपटे व्यंजन का लुत्फ उठाया. मौके पर कलाकार नवीन पांडया की सुरीली आवाज व उनके म्यूजिकल ग्रुप के धुन पर रोटरी क्लब की सदस्यों ने डांडिया खेला.
कार्यक्रम की शुरुआत एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने गणेश पूजा से की. नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी पंकज झा ने भी गीत प्रस्तुत किया. मौके पर रोटरी अध्यक्ष संगीता शर्मा ने कहा कि शहर को कुछ नया देने तथा सभ्यता संस्कृति को बचाने के लिए इस प्रकार का आयोजन किया गया. सचिव अमित कुमार ने कार्यक्रम की सफलता के लिए अतिथियों का धन्यवाद दिया.
कार्यक्रम के परियोजना निदेशक विकास सेठ व रितु सेठ द्वारा लक्की ड्रा का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर सुरेश जैन, रामरतन महर्षि, रागनी बडगवे, शिल्पी गुप्ता, सुधीर कुमार, पवन कुमार, सुनील जैन, इंद्राणी सामंता, प्रिति दारूका, राकेश सोमान, कैलाश चौधरी, दीपक छाबड़ा, संजीव अग्रवाल, डॉ विकास चंद्रा, डाॅ रंजन कुमार, डाॅ संदीप कुमार आदि सपरिवार मौजूद थे.