बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महासंघ की केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों, परामर्शदात्री समिति के सदस्यों की बैठक विभिन्न प्रक्षेत्रों में बारी-बारी आयोजित की जायेगी. यह भी प्रस्ताव पारित हुआ कि केंद्रीय समिति द्वारा विभिन्न प्रक्षेत्रों से जातिगत जनगणना कर महाधिवेशन के पूर्व 20 अक्तूबर तक केंद्रीय समिति के पास समर्पित किया जायेगा. इसके अलावा क्षत्रिय भवन के ऊपरी तल्ले का निर्माण शीघ्र कराने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा अक्तूबर- नवंबर में समाज का महाधिवेशन मरकच्चो में कराने की बात पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक को कामदेव सिंह, मुनेश्वर सिंह, राजनारायण सिंह, राजेश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, शिवलाल सिंह, दयानंद सिंह, भीम सिंह, राजेश सिंह, सत्यनारायण सिंह, बिजय सिंह, राजशेखर सिंह, रघुनंदन सिंह, राजेंद्र सिंह, आनंद सिंह, मदन सिंह, कारू सिंह, हरदेव सिंह, कोषाध्यक्ष जयनारायण सिंह, दिनेश सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, रणजीत कुमार सिंह, रामेश्वर सिंह, कामदेव सिंह, विरेन्द्र सिंह, संजय सिंह धारावी, सन्नी सिंह, राजा रघुनन्दन सिंह, संतोष सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे.
Advertisement
समाज में सामंजस्य स्थापित करना क्षत्रियों का दायित्व : कामाख्या
कोडरमा: उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ कोडरमा की बैठक क्षत्रिय धर्मशाला कोडरमा में कामाख्या नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर निर्णय लिया गया कि क्षत्रिय भवन कोडरमा के ऊपरी तल्ले के निर्माण के लिए विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर सहयोग की अपील करने व संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गय. मौके पर […]
कोडरमा: उत्तरी छोटानागपुर क्षत्रिय महासंघ कोडरमा की बैठक क्षत्रिय धर्मशाला कोडरमा में कामाख्या नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर निर्णय लिया गया कि क्षत्रिय भवन कोडरमा के ऊपरी तल्ले के निर्माण के लिए विभिन्न प्रक्षेत्रों का भ्रमण कर सहयोग की अपील करने व संगठन को मजबूत करने का निर्णय लिया गय. मौके पर अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह ने कहा कि क्षत्रियों का दायित्व समाज के सभी वर्गों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए स्वस्थ समाज का निर्माण करना है. संगठन को आगे बढ़ाने में समाज के युवाओं व महिलाओं को पहल करने की जरूरत है.
महासचिव रामलखन सिंह ने कहा कि क्षत्रियों का कार्य समाज के सभी वर्ग के लोगों को सुरक्षा प्रदान करना है. इस दायित्व को पूरा करने के लिए क्षत्रिय युवा आगे आयें. समाज के सभी सदस्यों को सक्रिय रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए पहल करनी होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement