इस टोला में कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भागीरथ पासवान के प्रयास से बिजली पहुंची. मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एसडीओ प्रभात बरदियार ने कहा कि आजादी के बाद इस गांव में बिजली पहुंचना बड़ी बात है. प्रशासन हर गांव में सभी जरूरी सुविधाएं बहाल करने को लेकर प्रयासरत है.
Advertisement
आजादी के 70 वर्ष बाद झरनाकुंड बिरहोर टोला में खुशी का माहौल, बिरहोर टोली में पहुंची बिजली
झुमरीतिलैया: आजादी के 70 वर्ष बाद झरनाकुंड बिरहोर टोला में शनिवार को बिजली पहुंची, तो यहां के लोगों की खुशी का का ठिकाना नहीं रहा. बिरहोर टोला में ट्रांसफारमर का उद्घाटन अनुंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार बरदियार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव व कांग्रेस के डीआरओ ओंकार नाथ सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस टोला में […]
झुमरीतिलैया: आजादी के 70 वर्ष बाद झरनाकुंड बिरहोर टोला में शनिवार को बिजली पहुंची, तो यहां के लोगों की खुशी का का ठिकाना नहीं रहा. बिरहोर टोला में ट्रांसफारमर का उद्घाटन अनुंडल पदाधिकारी प्रभात कुमार बरदियार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव व कांग्रेस के डीआरओ ओंकार नाथ सिंह ने संयुक्त रूप से किया.
मौके पर कृषि उत्पादन बाजार समिति के सचिव अभिषेक आनंद, कांग्रेस नेता छोटेलाल सिंह, रामलखन पासवान, ईश्वर आनंद, गणेश प्रसाद स्वर्णकार, समाजसेवी विजय सिंह, कवि याज्ञनिक, कैलाश सिंह, संजय शर्मा, मनोज सहाय पिंकू, सीताराम पासवान, संतोष कुमार यादव, श्यामलाल यादव, अंशु कुमार, मोहन यादव, गुबिर मुंडा, सोमा मुंडा, जागेश्वर रजक, संतोषी देवी, मिनिता बिरहोरिन, मनीरउद्दीन, उमाशंकर दास, बिरजू तुरी, मनोज शर्मा, रवि कुमार यादव, प्रदीप कुमार यादव, सुनील मुंडा, नारायण यादव, अशोक दास, बाबूलाल बिरहोर, सुबोध राम सहित अन्य लोग मौजूद थे. ज्ञात हो कि शहर से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिरहोर टोला में आज तक बिजली नहीं पहुंची थी. पहली बार बिजली पहुंचने पर लोग खुश हैं.
बिरहोरों के आवास जर्जर एसडीओ ने लिया जायजा
झरनाकुंड बिरहोर टोला में बने बिरहोरों का आवास जर्जर हो चुका है. यहां बिरहोर किसी तरह अपना जीवन बसर कर रहे हैं. मामले की जानकारी मिलने पर ट्रांसफारमर का उद्घाटन करने पहुंचे एसडीओ ने बिरहोरों के आवास का निरीक्षण किया. इस दौरान बिरहोर महिलाओं ने अपनी समस्या रखी. महिलाओं ने कहा कि टोला में लाखों रुपये की लागत से शौचालय बनाया गया है, पर रहने के लिए ही घर नहीं है. बारिश होने पर घर की छत से पानी टपकता है. ऐसे में रहने में परेशानी होती है. एसडीओ ने जर्जर आवास की मरम्मत को लेकर पहल करने का आश्वासन दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement