कहा जाता है कि यहां पर मांगी गयी मन्नतें अवश्य पूरी होती है. बाबा धाम में कोडरमा प्रखंड के गझंडी, झुमरीतिलैया, जयनगर प्रखंड के खरियोडीह, तिलोकरी, बेहराडीह, पिपचो, कुरमडीहा, अलगडीहा, महुआगढ्ढा, सरमाटांड़, योगियाटिल्हा, गिरिडीह जिले के सरिया, चलकुशा प्रखंड के चौबे, चटकरी, दुमदुमा, जतघघरा, मनैया, सेवाटांड़ आदि क्षेत्र के लोग पूजा करते आते है. सड़क मार्ग से पिपचों तिलोकरी होते हुए तथा रेलमार्ग से यदुडीह हॉल्ट होते हुए पहुंचते है. पूजा में प्रमुख जयप्रकाश राम, मुखिया उर्मिला देवी, बसंती देवी, पंसस महावीर यादव, मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र राणा, पुनित यादव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी समेत कापी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
Advertisement
खरियोडीह बाबा धाम: सैकड़ों लोगों ने किया जलाभिषेक, शिवालयों में उमड़ा भक्तों का सैलाब
जयनगर: प्रखंड के खरियोडीह पंचायत अंतर्गत स्थित खरियोडीह बाबा धाम के शिवमंदिर में सावन पूर्णिमा पर विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव, उनकी पत्नी हजारीबाग जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी समेत सैकड़ों शिव भक्तों ने पूजा कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया. विधायक प्रो यादव बराकर नदी उतरवाहिनी से जल उठा कर […]
जयनगर: प्रखंड के खरियोडीह पंचायत अंतर्गत स्थित खरियोडीह बाबा धाम के शिवमंदिर में सावन पूर्णिमा पर विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव, उनकी पत्नी हजारीबाग जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी समेत सैकड़ों शिव भक्तों ने पूजा कर भगवान शिव का जलाभिषेक किया. विधायक प्रो यादव बराकर नदी उतरवाहिनी से जल उठा कर पैदल यात्रा कर बाबा धाम पहुंचे. उन्होंने भगवान शिव को 501 बेल पत्र अर्पित किया. यहां पर प्रतिवर्ष सावन पूर्णिमा व शिवरात्रि में मेला लगता है, जिसमें हजारों श्रद्धालु भगवान शिव को जलाभिषेक कर मन्नत मांगते है.
कहा जाता है कि यहां पर मांगी गयी मन्नतें अवश्य पूरी होती है. बाबा धाम में कोडरमा प्रखंड के गझंडी, झुमरीतिलैया, जयनगर प्रखंड के खरियोडीह, तिलोकरी, बेहराडीह, पिपचो, कुरमडीहा, अलगडीहा, महुआगढ्ढा, सरमाटांड़, योगियाटिल्हा, गिरिडीह जिले के सरिया, चलकुशा प्रखंड के चौबे, चटकरी, दुमदुमा, जतघघरा, मनैया, सेवाटांड़ आदि क्षेत्र के लोग पूजा करते आते है. सड़क मार्ग से पिपचों तिलोकरी होते हुए तथा रेलमार्ग से यदुडीह हॉल्ट होते हुए पहुंचते है. पूजा में प्रमुख जयप्रकाश राम, मुखिया उर्मिला देवी, बसंती देवी, पंसस महावीर यादव, मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र राणा, पुनित यादव, प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष बीरेंद्र मोदी समेत कापी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
पूजा स्थल का होगा विस्तार : प्रो यादव
विधायक प्रो यादव ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि विख्यात धार्मिक स्थल का और विस्तार होगा. वह भी पर्यटन स्थल के रूप में करेंगे. कहा कि इस धार्मिक स्थल पर तीन जिला हजारीबाग, कोडरमा व गिरिडीह के जयनगर प्रखंड, कोडरमा प्रखंड, चलकुशा प्रखंड, बरकट्ठा व सरिया क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु पूजा कर मन्नते मांगने आते है. आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए यहां जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायेंगे. यह स्थल इस क्षेत्र की धरोहर है. इसे संजोकर रखना हम सभी की जिम्मेवारी बनती है. कहा कि यहां मांगी गयी मन्नतें जरूर पूरी होती है. इसलिए मैंने क्षेत्र की सुख शांति व समृद्धि की मन्नतें मांगी हैं.
स्वप्न के आधार पर हुई स्थापना
यहां पर शिवलिंग की स्थापना स्वप्न के आधार पर हुई है. वर्षों पूर्व गांव के एक व्यक्ति बद्री राणा को स्वप्न आया है कि मैं यहां खेत में पड़ा हूं और तुम सो रहे है. सुबह जब उन्होंने अपनी खेत पर जाकर देखा, तो वहां शिवलिंग के आकार का एक पत्थर पड़ा मिला. उस पत्थर को विधि विधान के साथ खरियोडीह सोती के निकट स्थापित किया गया और पूजा की शुरुआत की गयी. फिर धीरे धीरे श्रद्धालु भक्तों की भीड़ और बाबा के प्रति आस्था बढ़ती चली गयी. आज खरियोडीह बाबा धाम एक लोकप्रिय धर्म स्थल बन गया है. यहां साल में दो बार मेला के अलावा नये वाहनों की पूजा, मुंडन संस्कार अक्सर होते रहते है. जबकि शादी विवाह के लगन में दर्जनों शादियां होती है. पुजारी बद्री राणा शुरू से ही इस मंदिर में पूजा कराते आ रहे है. बाद में उनकी आंखों की रोशनी चली गयी, फिर भी आज भी पूजा वहीं कराते आ रहे है.
भंडारा में जुटी भीड़
सावन की अंतिम सोमवारी पर खरियोडीह मेला में जुटे शिवभक्तों के लिए विधायक प्रो यादव ने भंडारा का आयोजन किया गया. मौके पर श्रद्धालुओं के बीच विधायक प्रो यादव व हजारीबाग की जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी ने महाप्रसाद खीर का वितरण कर भंडारा का उदघाटन किया. उपवास रखे श्रद्धालु व अन्य श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद खीर का भोग लगाया. 11 बजे शुरू हुआ भंडारा दोपहर तीन बजे तक चलता रहा और लोगों का आने का सिलसिला चलता रहा. मौके पर विधायक ने कहा कि हर वर्ष यहां भंडारा का आयोजन किया जायेगा. मौके पर विधायक प्रतिनिधि महेंद्र दास, महावीर यादव, मंडल अध्यक्ष विवेक साव, युवा मंडल अध्यक्ष प्रदीप यादव, पंसस महावीर यादव, महेंद्र राणा, गजेंद्र साव, पूर्व प्रमुख संगीता देवी, मुखिया प्रतिनिधि रामेश्वर उर्फ लालू, त्रिवेणी पांडेय, भैरों प्रसाद, सरयू यादव, तुलसी दास, मुकेश यादव, विनोद यादव, अरुण कुमार राणा, रामलखन यादव, नीलकंठ वर्णवाल, रवि यादव, अरविंद यादव समेत कापी श्रद्धालु मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement