15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माहुरी महिला समिति का सावन मिलन समारोह, वर्षा भदानी बनी मिस सावन

झुमरीतिलैया: माहुरी महिला समिति व बालिका समिति की ओर से रविवार को माहुरी भवन में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें रिमझिम फुहारों के बीच पारंपरिक लोकगीत, नृत्य से सावन की मस्ती छठा बिखेरी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य सह केंद्रीय माहुरी वैश्य महिला समिति की […]

झुमरीतिलैया: माहुरी महिला समिति व बालिका समिति की ओर से रविवार को माहुरी भवन में सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इसमें रिमझिम फुहारों के बीच पारंपरिक लोकगीत, नृत्य से सावन की मस्ती छठा बिखेरी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य सह केंद्रीय माहुरी वैश्य महिला समिति की अध्यक्ष पूनम प्रकाश उपस्थित थी. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि ने दीप जला कर कर किया. समिति ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.

कार्यक्रम में प्रीति, रूपल चरण पहाड़ी, सैबी माथुर द्वारा ‘तेरी चुनर उड़-उड़ जाये’ गाने पर नृत्य पेश किया गया. साथ ही साथ एक मिनट गेम शो का आयोजन हुआ. इसके बाद मिस सावन व मिसेस सावन का आयोजन हुआ. इसमें तीन राउंड खेले गये. पहला परिचय व दूसरा प्रश्न राउंड व तीसरा राउंड रैंप वॉक का था. इसमें मिस सावन वर्षा भदानी बनी, जबकि दूसरे स्थान पर आयषा अठघरा रही. पूनम प्रकाश ने कहा कि शिक्षित महिलाओं को आम महिलाओं की आवाज बनकर क्षेत्र में जागरूकता लानी होगी, ताकि अन्याय व शोषण के खिलाफ वातावरण तैयार कर अपने हक की बात की जा सके. उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चला रखी हैं, इनका लाभ दूर-दराज के क्षेत्रों तक नहीं पहुंच रहा है, अगर आप इनकी जिम्मेवारी ले, तो उन्हें भी उनका हक जरूर मिलेगा. कहा कि सावन के महीना में चारों ओर हरियाली होती है. भारतीय वातावरण में इससे अच्छा कोई और मौसम नहीं बताया गया है. सावन का महीना पूरी तरह से भगवान शिव को समर्पित रहता है.


उन्होंने झुमरीतिलैया महिला समिति के सदस्यों को इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि आयोजन से महिलाएं घर के चहारदीवारी से निकल कर बाहर आती है. केंद्रीय महिला समिति उपाध्यक्ष सुनीता सेठ ने सभी को सावन की बधाई दी. कार्यक्रम की शुरुआत महिला समिति अध्यक्ष दीपाली भदानी के स्वागत गीत से हुई. मौके पर सभी महिलाएं हरे रंग के वेश में थी.

संचालान नूतन आर्य ने किया. निर्णायक की भूमिका रंजीता सेठ व प्रिया बगड़वे ने निभायी. कार्यक्रम के परियोजना निदेशक पूर्णिमा सेठ, अंजलि अठघरा थे. मौके पर महामंडल उपाध्यक्ष रवि कपसिमे, केंद्रीय नवयुवक समिति उपाध्यक्ष पप्पू भदानी, अरुण सेठ, दयानंद पवन चौदह, रितेश लोहानी, अभिषेक रंजन, साहिल भदानी, सुनील भदानी, सचिव आरती भदानी, बालिका समिति अध्यक्ष आयुषी भदानी, सचिव अंकिता एकघरा, सरोज पवन चौदह, स्मृति कुमारी, वीणा भदानी, साक्षी बरहपुरिया, सृष्टि आर्य, सान्या कुमारी, श्रुति भदानी, अनामिका भदानी, रश्मि भदानी, शकुंतला भदानी, सविता देवी, सुनैना देवी, नीलम भदानी, मधु तरवे उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें