23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के विकास के लिए नयी तकनीक लायी जायेगी : प्राचार्या

जयनगर: सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त नेशनल पब्लिक स्कूल स्टेशन रोड परसाबाद में सेमिनार लगाया गया. सेमिनार का निर्देशन कोलकाता माइंड मंत्रा के जोनल हेड सुलेमान ने किया. सेमिनार के दौरान उपस्थित बच्चों को सीबीएसइ पैटर्न से संबंधित जानकारी दी गयी. उन्हें सीबीएसइ की नयी परीक्षा प्रणाली से अवगत कराया गया. मौके पर प्राचार्या प्रियंका […]

जयनगर: सीबीएसइ बोर्ड से मान्यता प्राप्त नेशनल पब्लिक स्कूल स्टेशन रोड परसाबाद में सेमिनार लगाया गया. सेमिनार का निर्देशन कोलकाता माइंड मंत्रा के जोनल हेड सुलेमान ने किया. सेमिनार के दौरान उपस्थित बच्चों को सीबीएसइ पैटर्न से संबंधित जानकारी दी गयी. उन्हें सीबीएसइ की नयी परीक्षा प्रणाली से अवगत कराया गया.

मौके पर प्राचार्या प्रियंका रमण की अध्यक्षता में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें प्राचार्या प्रियंका रमण व प्रशासक सज्जाद अहमद ने अभिभावकों की समस्याओं को सुन उनका समाधान किया. इससे अभिभावक संतुष्ट नजर आये. मौके पर प्राचार्या ने कहा कि बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए नेशनल पब्लिक स्कूल हर मुमकिन कोशिश करेगा और नये-नये तकनीकी शिक्षा को स्कूल में लाने का भरपूर प्रयास करेंगे.

प्रशासक सज्जाद अहमद ने बच्चों के भविष्य के लिए अभिभावकों से सचेत रहने का अनुरोध करते हुए आश्वासन दिया कि बच्चों के भविष्य के लिए किसी भी तरह की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर शिक्षक मिथिलेश सिंह, ऋतु राज, आनंद बिहारी, इब्राहिम, मिस्टर राव, मिस जूली, मिस देविका, अभिभावकों में जमुना राय, सुरेश राणा, महावीर राम, मो अलाउद्वीन मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें