21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्क्रमित प्रावि बेरोगाई में 68वां वन महोत्सव मना, विधायक ने कहा प्रदूषण नियंत्रण के लिए पौधरोपण जरूरी

जयनगर: वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग सह वन प्रमंडल कोडरमा द्वारा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेरोगाइ में 68वां वन महोत्सव मनाया गया. अध्यक्षता गड़ियाई वन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने की. मुख्य अतिथि विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने कहा कि सुरक्षित जन जीवन व प्रदूषण नियंत्रण के […]

जयनगर: वन पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन विभाग सह वन प्रमंडल कोडरमा द्वारा उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बेरोगाइ में 68वां वन महोत्सव मनाया गया. अध्यक्षता गड़ियाई वन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने की. मुख्य अतिथि विधायक सह झारखंड आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव ने कहा कि सुरक्षित जन जीवन व प्रदूषण नियंत्रण के लिए पौधरोपण जरूरी है.

उन्होंने कहा कि जंगल कटाई के कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है. इससे जल संकट बढ़ता जा रहा है. ऐसे में हमें नये पौधे तो लगाने ही चाहिए, पुराने पेड़ की रक्षा करना जरूरी है. कहा कि जंगलों की कटाई पर रोक लगाना जरूरी है. उन्होंने लोगों से अपने घर व आसपास में एक-एक पौधे लगाने की अपील की.

कहा कि सरकार वन एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिए कृत संकल्प है. सरकारी स्तर पर भी पौधरोपण का काम चल रहा है. वन विभाग के सीएफ सह डीएफओ एमके सिंह ने कहा कि वन विभाग सामाजिक वानिकी के तहत पौधे लगाने का काम करती है. आप एक कदम बढ़े, वन विभाग आपके साथ है. कहा कि वनों की रक्षा करना सिर्फ वन समिति का ही नहीं, बल्कि सबका कर्तव्य बनता है. अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि समिति का हर संभव प्रयास है कि वनों की रक्षा हो. इस दिशा में समिति द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाये जा रहे है. उन्होंने लोगों से पौधरोपण व जंगलों की रक्षा की अपील की. मौके पर विधायक प्रतिनिधि महेंद्र दास, महावीर यादव, रामजी यादव आदि ने लोगों को पौधरोपण के लिए प्रेरित करते हुए इससे होनेवाले लाभ की जानकारी दी. इस दौरान विधायक प्रो यादव व सीएफ एमके सिंह समेत अन्य लोगों ने कई फलदार व छायादार पौधे लगाये. मौके पर डीएफओ सामाजिक वानिकी, आरपी कमल, एसीएफ बीबी सिन्हा, महेंद्र राणा, विवेक साव, रामप्रवेश यादव, छत्रु भुइयां, रामबोल यादव, छोटी भुइयां, विनोद यादव, रामशरण यादव, अशोक यादव, रूपलाल यादव, वनपाल सुरेश कुमार चौधरी, मोहन सिंह, वनरक्षी विद्यानंद तिवारी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें