Advertisement
समाज में गंदगी बड़ी समस्या है, दूर करना होगा
जयनगर के रूपायडीह में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, उपायुक्त ने कहा जयनगर : प्रखंड के ग्राम पंचायत रूपायडीह में गुरुवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की पूरी टीम पहुंची. यहां पर गुरुवार को गड्ढा खोदो अभियान शुरू हुआ. अभियान शुरू होने से पूर्व उपायुक्त उत्क्रमित उवि रूपायडीह पहुंच बच्चों […]
जयनगर के रूपायडीह में स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, उपायुक्त ने कहा
जयनगर : प्रखंड के ग्राम पंचायत रूपायडीह में गुरुवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की पूरी टीम पहुंची. यहां पर गुरुवार को गड्ढा खोदो अभियान शुरू हुआ. अभियान शुरू होने से पूर्व उपायुक्त उत्क्रमित उवि रूपायडीह पहुंच बच्चों के बीच हाथ धुलाई कार्यक्रम कर उनके बीच हाथ धुलाई के लिए साबुन का वितरण किया गया. उन्होंने विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि समाज में गंदगी बड़ी समस्या है, इसे सबके सहयोग से दूर करना जरूरी है.
कहा कि अभियान का उद्देश्य शौचालय निर्माण से पूरा नहीं होगा, लोग इसका उपयोग करे यह भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दी जानेवाली 12 हजार रुपये की राशि शौचालय निर्माण के प्रोत्साहन के लिए है, इसमें आप अपनी राशि मिला कर अच्छा शौचालय बना सकते है. विद्यार्थियों से कहा कि खाने से पहले व शौच के बाद साबुन से हाथ जरूर धोयें. कहा कि विद्यार्थी अपने अभिभावकों को भी शौचालय निर्माण व उसके उपयोग के प्रति जागरूक करें. प्रखंड समन्वयक आशीष कुमार ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए कई जानकारी दी.
मौके पर उप विकास आयुक्त आदित्य कुमार आनंद, एसी प्रवीण कुमार गागराई, पंचायत राज पदाधिकारी रवींद्र सिंह, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार, सहायक अभियंता मजुरैबुल रहमान, डीपीओ शाहीद अहमद, जेइ चंद्रिका प्रसाद, प्रमुख जयप्रकाश राम, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, प्रशिक्षु आइएफएस सत्यम कुमार, एसीएफ बीबी सिन्हा, रेंजर सत्येंद्र कुमार चौधरी, थाना प्रभारी हरिनंदन सिंह, जिप सदस्य मुनिया देवी, मुखिया अशोक यादव, भीम कुमार यादव, हिंद किशोर राम, देवकी देवी, पंचायत सचिव सियाराम सिंह, प्रधानाध्यापिका गीता देवी, विनोद कुमार, रामस्वरूप यादव, जिप सदस्य प्रतिनिधि केदार यादव, मुखिया प्रतिनिधि भोला यादव समेत काफी संख्या में ग्रामीण व अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement