Advertisement
बैंक से मिले ऋण का सदुपयोग करें
तरवन में मीट विथ एक्सपर्ट कार्यक्रम का आयोजन कोडरमा. स्वयंसेवी संस्था समर्पण व नाबार्ड की ओर से तरवन में गठित हरिओम किसान क्लब के सदस्यों के साथ मीट विथ एक्सपर्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि नाबार्ड के डीडीएम हरिदत्त पोद्दार ने कहा कि खेती जीवन में स्थायी खुशी लाने का अच्छा माध्यम है. […]
तरवन में मीट विथ एक्सपर्ट कार्यक्रम का आयोजन
कोडरमा. स्वयंसेवी संस्था समर्पण व नाबार्ड की ओर से तरवन में गठित हरिओम किसान क्लब के सदस्यों के साथ मीट विथ एक्सपर्ट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि नाबार्ड के डीडीएम हरिदत्त पोद्दार ने कहा कि खेती जीवन में स्थायी खुशी लाने का अच्छा माध्यम है.
उन्होंने कहा कि किसान यदि बैंक से मिलने वाली ऋण का सदुपयोग करें, तो आगे निकलने से हमें कोई नहीं रोक सकता. उन्होंने केसीसी, जेएलजी, डब्ल्यूएसएचजी, जन-धन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, बीमा योजना व अन्य सुविधाओं की विस्तृत जानकारी दी. कहा कि बड़े पैमाने पर खेती करने के लिए पूंजी बाधक नहीं होगी. इसके लिए बैंक हमेशा सहयोग करने के लिए तैयार है. कृषि विशेषज्ञ सुरेंद्र राम ने किसानों को समेकित व श्रीविधि तरीके से खेती करने की सलाह दी. कहा कि धान की खेती के अलावा यहां इस इलाके में फलदार पौधरोपण, नींबू, पपीता, फूल, गो पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम आदि की अपार संभावनाएं हैं.
समर्पण के उत्प्ररेक जितेंद्र कुमार सिंह ने पर्यावरण सुरक्षा व जलवायु परिवर्तन के मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि खेतों में गोबर का भरपूर उपयोग करें. इससे खेतों में डीएपी या यूरिया देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्होंने किसानों को बीज, खाद, पानी, मौसम, फसल, बीमा और बाजार के नियमों, मूल्यों व सिद्धांतों की जानकारी दी. कार्यक्रम में क्लब के सचिव गजाधर यादव, कृषक मित्र सह अध्यक्ष बसंत कुमार यादव, रूपलाल यादव, शंकर रजक, बहादुर यादव, मुंशी यादव, विनोद यादव, गौरी देवी, द्रौपदी देवी, रंजू देवी, चंदा देवी, पूजा देवी, विमला देवी, उमा शंकर यादव, रेखा देवी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement