Advertisement
योजनाओं की तय करनी थी प्राथमिकता, मंत्री ने कहा, समय कम है
पिछली बैठक का अनुपालन भी सही से नहीं देखा गया कोडरमा : जिला योजना समिति की बैठक बुधवार को प्रभारी सह कृषि मंत्री रंधीर सिंह की अध्यक्षता में हुई. तय समय से देर से शुरू हुई बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका, बैठक में सिर्फ कोरम पूरा किया गया. बैठक शुरू होने […]
पिछली बैठक का अनुपालन भी सही से नहीं देखा गया
कोडरमा : जिला योजना समिति की बैठक बुधवार को प्रभारी सह कृषि मंत्री रंधीर सिंह की अध्यक्षता में हुई. तय समय से देर से शुरू हुई बैठक में कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका, बैठक में सिर्फ कोरम पूरा किया गया. बैठक शुरू होने पर गत बैठक के अनुपालन पर चर्चा की जानी थी, लेकिन इसे भी सही से नहीं देखा गया.
यहीं नहीं जिले के लिए सबसे महत्वपूर्ण बैठक में विकास को लेकर योजनाओं की प्राथमिकता तय की जानी थी. इसके लिए सांसद, विधायक, जिप अध्यक्ष समेत अन्य जन प्रतिनिधियों द्वारा अनुशंसित कुल 546 योजनाओं की सूची तैयार थी, पर जब योजनाओं की प्राथमिकता तय करने की बारी आयी, तो प्रभारी मंत्री ने समय कम होने का हवाला देकर कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि डीसी के साथ बैठकर आपस में योजनाओं का चयन कर लेंगे. इस पर समिति सदस्यों ने आपत्ति भी जतायी, पर मंत्री ने इस टालते हुए सीधे समस्या रखने को कहा. बताया गया कि कुल 547 योजनाओं की सूची तैयार की गयी है, पर जिला योजना अनाबद्ध निधि से होने वाले इस कार्य के लिए मात्र दो करोड़, 68 लाख रुपये ही उपलब्ध हैं. ऐसे में आनेवाले दिनों में किचकिच की संभावना अधिक है.
इस अंदेशा को देखते हुए सदस्य बैठक में योजनाओं की प्राथमिकता तय करने की मांग कर रहे थे, पर ऐसा नहीं हुआ. इस दौरान उपस्थित सदस्यों ने विभिन्न मामलों को रखा और विभागीय टाल-मटोल की समस्या बतायी. जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने मरकच्चो प्रखंड के सलेयाटांड़ गांव में आजादी के वर्षों बाद भी बिजली नहीं पहुंचने व इस संबंध में विभागीय इइ को जानकारी दिये जाने के बावजूद कोई पहल नहीं करने की बात कही.
इस पर प्रभारी मंत्री ने विद्युत विभाग के इइ को फटकार लगाते हुए इस गांव को दीनदयाल योजना से जोड़ कर जल्द बिजली पहुंचाने का निर्देश दिया. जिप सदस्य महादेव राम ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय जयनगर व मरकच्चो में शिक्षकों की कमी की बात रखते हुए शिक्षा की स्थिति को खराब बताया. बैठक में उपस्थित शिक्षा मंत्री डाॅ नीरा यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा कि शिक्षा की स्थिति पहले से सुधरी है.
शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया चल रही है. जल्द ही समस्या दूर होगी. बैठक में कई गांवों में अब तक जर्जर तार व ट्रांसफारमर खराब होने का मामला सामने आया. इस पर जल्द कार्रवाई का निर्देश मंत्री ने दिया. भू-संरक्षण विभाग की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 30 डीप बोरिंग के लिए आयी आवंटन राशि में से मात्र चार पर काम हुआ, बाकी का पैसा सरेंडर कर दिया गया. इस पर मंत्री ने भू संरक्षण पदाधिकारी को फटकार लगाते हुए कार्यप्रणाली में सुधार लाने को कहा. बताया गया की जिले में 2783 पीएम आवास योजना का लक्ष्य हैं. इसमें से 2433 स्वीकृत की जा चुकी हैं. बैठक में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क निर्माण में अनियमितता का मामला भी सदस्यों ने रखा. बड़कीधमराय, उरवां बिरसोडीह सड़क निर्माण की जांच का निर्देश दिया गया.
इसके अलावा नावाडीह से पिपचो व दरदाही से मरकच्चो सड़क की भी जांच होगी. जयनगर कोडरमा व जयनगर सरमाटांड़ पथ की हालत खराब रहने का मामला सामने आने पर इसके लिए पीएमजीएसवाइ से प्रस्ताव भेजने को कहा गया. झुमरीतिलैया के गोशाला रोड निर्माण में आ रही बाधा को देखते हुए मंत्री ने कार्य करवाने के लिए एसडीओ को बतौर मजिस्ट्रेट मौके पर मौजूद रहकर 15 दिनों के अंदर कार्य पूरा कराने को कहा.
जिले में अपूर्ण 36 आंगनबाड़ी केंद्रों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. बैठक में ही पीएम आवास योजना के चार लाभुकों तेतरियाडीह डोमचांच की पूनम देवी, सिकंदर सिंह, घरौंजा जयनगर के समसुद्दीन अंसारी, तिलोकरी की मीना देवी व अन्य को मंत्री ने चाबी सौंपी. मौके पर बरकट्ठा विधायक सह आवास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो जानकी यादव, बरही विधायक मनोज यादव, डीसी संजीव कुमार बेसरा, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, एसी प्रवीण कुमार गागराई, डीडीसी आदित्य कुमार आनंद समेत अन्य अधिकारी, पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
चंदवारा में मंत्री का हुआ स्वागत
कृषि मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री रंधीर सिंह बुधवार को कोडरमा दौरे के क्रम में चंदवारा बीस सूत्री कार्यालय पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. मौके पर चंदवारा बीस सूत्री अध्यक्ष अज्जू सिंह ने मंत्री को बताया कि प्रखंड बीस सूत्री की बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के लगातार अनुपस्थित रहने से कई कार्य बाधित हो रहे हैं. उन्होंने प्रखंड मुख्यालय के साज-सज्जा के लिए 13वें वित्त से खर्च की गयी राशि का दुरुपयोग करने की शिकायत की. साथ ही स्थानीय समस्याओं से भी अवगत कराया.
मौके पर कोडरमा बीस सूत्री अध्यक्ष बैजनाथ यादव, जयनगर के अध्यक्ष वीरेंद्र मोदी, सतगावां अध्यक्ष प्रमोद यादव, डोमचांच अध्यक्ष विक्रम सिंह परिमल, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद राणा, आदर्श ग्राम योजना के सांसद प्रतिनिधि सह श्रमिक नेता मानिकचंद सेठ, सांसद प्रतिनिधि सह पिपराडीह मुखिया धीरज कुमार, प्रमोद मोदी, मनोज साव, नवीन पांडेय, कौलेश्वर साव, मोती दास, पंसस दिलीप राणा, सुखदेव मोदी, बालेश्वर दास, सुरेश सिंह, धर्मदेव साव, रामेश्वर साव, चतुरी महतो मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement