सोनाहातू : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने शनिवार को प्रखंड स्थित कृषि भवन में कृषि जागृति अभियान पर कार्यशाला का आयोजन किया. इसका उदघाटन प्रमुख रमेश लोहरा और उपप्रमुख अनिता देवी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में प्रखंड के मुखिया, कृषक मित्र और जनसेवकों को कृषि जागृति अभियान की जानकारी दी गयी.
अभियान के वरीय पदाधिकारी ने तीन दिवसीय अभियान की जानकारी दी. बताया कि गांव में लोगों को स्वास्थ्य कार्ड, बीज वितरण, फसल बीमा योजना, डबल क्रॉपिक राइस फैलो स्कीम, मेढ़ बंदी, सहित डेहरी, पशुपालन, मत्स्य और सहकारिता विभाग की योजनाओं से जोड़ने की पहल करना है. मौके पर बीडीओ रतन सिंह, बीएओ बालिस मिंज, बीटीएम महेश राम, तेलवाडीह, लादुपडीह मुखिया, सभी कृषक मित्र व जन सेवक उपस्थित थे.