23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेफ्टी को नया आयाम देना जरूरी

डकरा : शेफ्टी मैनेजमेंट को हर दिन एक नया आयाम देने की जरूरत है. शेफ्टी के लिए अधिकारी, कर्मचारी और मजदूर में वर्गीकृत न करनेवाली टीम हो. इस विषय पर सभी को एक साथ मिल कर काम करना होगा. तभी जीरो प्रतिशत दुर्घटना और शत-प्रतिशत उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा. उक्त बातें खान […]

डकरा : शेफ्टी मैनेजमेंट को हर दिन एक नया आयाम देने की जरूरत है. शेफ्टी के लिए अधिकारी, कर्मचारी और मजदूर में वर्गीकृत न करनेवाली टीम हो. इस विषय पर सभी को एक साथ मिल कर काम करना होगा. तभी जीरो प्रतिशत दुर्घटना और शत-प्रतिशत उत्पादन का लक्ष्य हासिल किया जा सकेगा. उक्त बातें खान सुरक्षा उप महानिदेशक डॉ एके सिन्हा ने डकरा में आयोजित 59वां खान सुरक्षा सप्ताह समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कही. उन्होंने कहा कि लगातार सुरक्षित तरीके से काम करके ही माइनिंग इंडस्ट्री का विकास कर सकते हैं.
समारोह को सीसीएल डीटी सुबीर चंद्रा, सीसीएल डीपी आरआर महापात्र, डीएमएस मिहिर चौधरी, एमके मालवीय, संजीवन राय, महाप्रबंधक खान सुरक्षा आरके सिन्हा, श्रमिक प्रतिनिधि लखन लाल महतो, उदय सिंह, आरपी यादव, राजेश सिंह, ऑफिसर्स एसोसिएशन के एके त्रिपाठी ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व अतिथियों के डकरा स्टेडियम पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. झंडोत्तोलन, सुरक्षा की पूजा, गुब्बारा उड़ाने के बाद सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह और मुख्य अतिथि डॉ एके सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर स्टॉल का उदघाटन किया.
सीसीएल के विभिन्न एरिया, एनटीपीसी, डीवीसी, टाटा सहित अन्य खनन कार्य से जुड़े कंपनियों द्वारा लगाये गये स्टॉल का निरीक्षण करने के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य समारोह की शुरुआत की गयी. स्वागत भाषण एनके एरिया के महाप्रबंधक केके मिश्रा ने दिया. विभिन्न अतिथियों के संबोधन के बीच-बीच में कोयला परिवार से जुड़ी अरगड्डा की शालिनी दुबे, बी एंड के की परमजीत कौर, एनके की कमलदीप कौर का गायन लोगों का मन मोह रहा था.
वहीं पिपरवार के अजय शर्मा का नशाबंदी विषय पर किया गया नाटक जहां लोगों को खूब मनोरंजन किया, वहीं एक गंभीर संदेश भी दिया. समारोह का संचालन रांची आकाशवाणी की राजश्री ने किया.
समारोह में शामिल लोग: समारोह में एके ओझा, सीसीएल पीआरओ दीपक कुमार, एके चौबे, एसएस अहमद, बृजकिशोर राम पासवान, ललन सिंह, हरिशंकर सिंह, ओपी चौबे, केडी प्रसाद, यूसी गुप्ता, रत्नेश कुमार, एमके अग्रवाल, गोल्टेन यादव, एसएन सिंह, प्रेम कुमार, बीपी सिंह, एके तिवारी सहित सीसीएल मुख्यालय के कई अधिकारी, खान सुरक्षा से जुड़े विभिन्न संगठन के श्रमिक प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें