Advertisement
मानकों को ताक पर रख बनायी जा रही है सड़क
मैक्लुस्कीगंज : ग्रामीण विकास मंत्रालय के वित्त पोषित परियोजना के तहत लपरा के मोहलिया से जोभिया तक 3.285 किमी सड़क का निर्माण लगभग एक करोड़ 59 लाख की लागत से कराया जा रहा है. सड़क निर्माण के दौरान न तो ठेकेदार व न ही कोई विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहते हैं. सारा काम ठेकेदार द्वारा रखे […]
मैक्लुस्कीगंज : ग्रामीण विकास मंत्रालय के वित्त पोषित परियोजना के तहत लपरा के मोहलिया से जोभिया तक 3.285 किमी सड़क का निर्माण लगभग एक करोड़ 59 लाख की लागत से कराया जा रहा है. सड़क निर्माण के दौरान न तो ठेकेदार व न ही कोई विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहते हैं.
सारा काम ठेकेदार द्वारा रखे गये कुछ स्थानीय लोगों के माध्यम से मानकों को ताक पर रख कर किया जा रहा है. सड़क निर्माण में अनियमितता की शिकायत पर खलारी प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष भरत रजक, उपाध्यक्ष प्रीतम कुमार साहू निर्माण स्थल पर पहुंचे. वहां सड़क निर्माण में उपयोग के लिए भारी मात्रा में घटिया किस्म का पत्थर रखा हुआ मिला. इसके बाद विभाग के कनीय अभियंता प्रदीप कुमार को ठेकेदार द्वारा बरती जा रही अनियमितता से अवगत कराया गया. जल्द इसमें सुधार नहीं किये जाने पर विभाग के वरीय अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement