तोरपा. पंचायत समिति तोरपा की बैठक सोमवार को हुई. इसमें विधायक पौलुस सुरीन भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं के प्रति सजग रहें. उसका समाधान करें. नहीं होने पर उन्हें सूचित करें. वे लोगों की समस्या के समाधान का हर संभव प्रयास करेंगे.
विधायक ने बैठक में उपस्थित विभाग के अधिकारियों से कहा कि पंचायत समिति सदस्यों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी समय पर दें. समीक्षा के दौरान विधायक ने कहा कि प्रज्ञा केंद्र अपने-अपने पंचायत में ही संचालित हो. ऐसा नहीं होने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई के लिए अधिकारियों से मांग करेंगे. उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियेां को कई दिशा निर्देश भी दिये.
बैठक में प्रमुख रोशनी गुड़िया, उपप्रमुख सोफिया सुल्ताना, बीडीओ प्रभाकर ओझा, सीओ जोसेफ कंडुलना, जेएसएस रवि कुमार सहगल, बीइओ रहमत अलि, आपूर्ति पदाधिकारी प्रेमचंद राम, पंचायत समिति सदस्य विश्वासी हेमरोम, अगुस्तीन तोपनो, निशा रानी तोपनो, अशीसन पौलिना तोपनो, सुमंती बरला, अंजलि कुमारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के शिवकुमार दिनकर, आर होरो, कौशल किशोर मिश्रा आदि
उपस्थित थे.