18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

19 बच्चों का प्रथम परम प्रसाद संस्कार

खलारी : खलारी शांतिनगर कैथोलिक चर्च में सफेद रविवार मनाया गया. इस अवसर पर 19 बच्चों का प्रथम परम प्रसाद संस्कार कराया गया. इसे लेकर विशेष अनुष्ठान हुए. प्रथम परम प्रसाद संस्कार में भाग लेनेवाले बच्चे सफेद कपड़े पहने हाथों में कैंडल लेकर चर्च में प्रवेश किये. इसके बाद ईश्वर का निवेदन व पाठ पढ़ने […]

खलारी : खलारी शांतिनगर कैथोलिक चर्च में सफेद रविवार मनाया गया. इस अवसर पर 19 बच्चों का प्रथम परम प्रसाद संस्कार कराया गया. इसे लेकर विशेष अनुष्ठान हुए. प्रथम परम प्रसाद संस्कार में भाग लेनेवाले बच्चे सफेद कपड़े पहने हाथों में कैंडल लेकर चर्च में प्रवेश किये. इसके बाद ईश्वर का निवेदन व पाठ पढ़ने के बाद परम प्रसाद ग्रहण किया. फादर सुनीत बाखला ने बच्चों को एक-एक कर परम प्रसाद खिलाया. मिस्सा पूजा करायी. अपने संदेश में कहा कि परम प्रसाद संस्कार लेने से पवित्र आत्मा का वरदान मिलता है. इस संस्कार को ग्रहण करने से बेहतर जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने बच्चों को संस्कारी तथा बेहतर इनसान बनने का संदेश दिया. फादर ने कहा कि बच्चों के पहले गुरु उसके माता-पिता होते हैं.
जैसा माता-पिता संस्कार देंगे, बच्चे वैसे ही आगे बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि जिन बच्चों ने आज परम प्रसाद ग्रहण किया, उनके दिल में ईश्वर वास कर गये. संस्कार ग्रहण करनेवाले बच्चों का उनके अभिभावकों व परिजनों ने स्वागत किया. मौके पर चर्च परिसर में सांस्कृतिक गीत, नृत्य भी प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर सिस्टर जयंती, सिस्टर सेलेस्टीना, सिस्टर लुसिया, सिस्टर कारमेला, सिस्टर जिंसी, सी कुजूर, डॉ ए कुजूर, इनोसेंट कुजूर, एम किंडो, लिविन तिग्गा, ज्योति कुजूर, मटिल्डा, जेरोमिना खलखो, तेरेसा कुजूर, उजाला लकड़ा, सविता एक्का, मुकुल केरकेट्टा, रोबिन एक्का, बसील लकड़ा सहित काफी संख्या में मसीही विश्वासी उपस्थित थे.
जिन बच्चों ने ग्रहण किया संस्कार: सफेद रविवार के मौके पर 19 बच्चों ने प्रथम परम प्रसाद संस्कार ग्रहण किया. इनमें एलीना, संजना टोप्पो, निधि कुजूर, जीवन सुमनलता कंडीर, सलोमी कंडीर, नम्रता खलखो, गुड़िया मिंज, सीमा कुजूर, निधि अंशु टोप्पो, अमन तिग्गा, निखिल टोप्पो, प्रेरणा टोप्पो, अनीश लकड़ा, अंकित खलखो, अभिषेक मुंडा, सृष्टि अर्पण खेस, अंकित खेस, कृपानिधि डुंगडुंग, निशि अनमोल बोदरा, ग्लोरीय मिंज आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें