कुजू : कुजू बस्ती निवासी सुनील कुमार केशरी (पिता केदार प्रसाद केशरी) ने चलती गाड़ी से हथमारा पोचरा के जंगल में फेंक देने के मामले में मंगलवार को कुजू ओपी में आवेदन दिया है. आवेदन में सुनील कुमार केशरी ने कहा कि 20 फरवरी 2014 को मोबाइल नंबर 8092247309 से किसी युवक ने उनके मोबाइल पर फोन किया. युवक ने अपना नाम हिमांशु सिंह (हजारीबाग झंडा चौक निवासी) बताते हुए अपने बॉस की 200 गाड़ी की बात कहते हुए कुजू कोयला मंडी से गाड़ी चलवाने की बात कही. मोबाइल पर हिमांशु ने कहा कि इस संबंध में बॉस से बात हो गयी है. हिमांशु ने सुनील से आठ मार्च 2014 को रामगढ़ आने को कहा.
उसने कहा कि आठ मार्च को उसके बॉस रामगढ़ आयेंगे. आठ को सुनील ने हिमांशु सिंह से संपर्क किया. इस दौरान हिमांशु ने सुनील को नारायणी कॉप्लेक्स बुलाया. वहां पहुंचने पर हिमांशु ने सफेद रंग की नयी इनोवा गाड़ी में बैठा कर कोयला मंडी की जानकारी ली. फिर उसने मिठाई खाने को दिया. साथ ही चाय पिलायी. इसके बाद हिमांशु बिजुलिया स्थित यादव होटल ले गया. चाय पीने के बाद वह नशे में आ गया. इसके बाद रात में उसने हथमारा पोचरा के जंगल में चलती इनोवा गाड़ी से फेंक दिया गया. इसमें उसे काफी चोट आयी है.